मुजफ्फरपुर.
बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार का अवसर उपलब्ध करवाने हेतु रामदयालु सिंह महाविद्यालय मुजफ्फरपुर के मैदान में दो दिवसीय प्रमंडल स्तरीय नियोजन- सह- मार्गदर्शन मेला 2024 का आयोजन किया गया है. मेला 18 व 19 अक्तूबर, 2024 को निर्धारित है, जिसमें बिहार और अन्य राज्यों की विभिन्न कंपनियां भाग लेंगी. इस मेले में भाग लेने वाले इच्छुक आवेदक दो बायोडाटा, फोटोग्राफ, शैक्षणिक – तकनीकी योग्यता, अनुभव आदि से संबंधित प्रमाण पत्रों के साथ नियोजन मेला में भाग लेने हेतु आमंत्रित है. नियोजन मेला में भाग लेने हेतु बिहार के किसी नियोजनालय में निबंधन होना अनिवार्य है. वैसे आवेदक जो अभी तक एनसीएस पोर्टल पर निबंधित नहीं है वे अपना निबंधन www.ncs.gov.in पर करा सकते हैं. नियोजन मेला में केवल निजी क्षेत्र की रिक्तियां रहेंगी. रिक्ति व नियुक्ति की शर्तों तथा चयन के मापदंड के लिए नियोजक जिम्मेवार होंगे. इस नियोजन मेला में प्रवेश पूर्णतः नि:शुल्क है.19 को जिला स्तरीय विज्ञान मेला
मुजफ्फरपुर.
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा विज्ञान प्रौद्योगिकी व तकनीकी शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एमआइटी मुजफ्फरपुर द्वारा 19 अक्तूबर को जिलास्तरीय विज्ञान मेला का आयोजन किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु इच्छुक छात्र – छात्राएं, जिनकी उम्र 15 वर्ष से 29 वर्ष तक है. वह क्यूआर कोड के माध्यम से 18 अक्तूबर तक अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इस प्रतियोगिता में मुजफ्फरपुर जिला के छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है