19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हम सभी लें संकल्प, हर महीने लगाएंगे एक पौधा

प्रभात खबर अभियान में मोनास्टिक इंग्लिश स्कूल में पौधारोपण

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर. प्रभात खबर के नया पौधा नया जीवन अभियान के तहत गुरुवार को अहियापुर के शेखपुर स्थित मोनास्टिक इंग्लिश स्कूल में पौधारोपण किया गया. इस मौके पर प्राधानाचार्य गुंजन कुमार, सहायक शिक्षक चंदन चौधरी, फरमोद आलम, साहेब झा, ऋषव कुमार, प्रणव कुमार, शेखर कुमार और पल्लवी कुमारी सहित छात्र-छात्राओं ने पौधे लगाए. प्रधानाचार्य गुंजन कुमार ने कहा कि पर्यावरण असंतुलन से केवल इंसान ही नहीं, जीव-जंतुओं के जीवन पर भी खतरा मंडराने लगा है. मॉनसून सीजन में भी पड़ रही भीषण गर्मी इसी असंतुलन का नतीजा है. प्राकृतिक संसाधनों के दोहन से पर्यावरण संकट में है. शहरीकरण के नाम पर जिस तरह से पेड़ काटे जा रहे हैं, वह प्रकृति को नुकसान पहुंचा रहा है. ऐसे विकट समय में हमलोगों के पास पौधा लगाने के अलावा दूसरा विकल्प नहीं है. जितना अधिक पौधारोपण होगा, हमारा पर्यावरण उतना ही संतुलित होगा. हम सभी को यह प्रण लेना चाहिए कि हमलोग महीने में एक दिन एक पौधा जरूर लगायेंगे. हम पौधरोपण कर ही अपने आसपास हरियाली ला सकते हैं. पौधा लगेगा तो हवा भी शुद्ध होगी और प्रदूषण कम होगा.इस मौके पर छात्रा तिरिशा भारती, दीपा कुमारी, शिवानी कुमारी, दीपा कुमारी, जेबा रानी, आराध्य कुमार, डब्ल्यू कुमार, आदित्य कुमार, विकास कुमार व सलोनी सिन्हा सहित अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद थीं. *

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें