सभी मिल कर करें पर्यावरण को संरक्षित
बीपी इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल में किया गया पौधरोपण
मुजफ्फरपुर. प्रभात खबर ने अपने अभियान के तहत मिठनपुरा स्थित बीपी इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल में पौधरोपण किया. यहां के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने स्कूल परिसर में पौधे लगाएं और पर्यावरण संरक्षण के लिये पौधरोपण और पौधों को जीवंत रखने की शपथ ली. स्कूल की छात्र-छात्राओं ने स्कूल परिसर में गड्ढे बनाये, फिर विभिन्न किस्म के पौधों को लगाया. स्कूल के प्राचार्य एसके दूबे ने छात्र-छात्राओं को पौधरोपण करने के लिये प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक असंतुलन के कारण इंसान सहित सभी जीव-जंतुओं का जीवन खतरे में है. पेड़ों की कटाई के कारण विभिन्न आपदाएं आ रही हैं. हर वर्ष गर्मी बढ़ती जा रही है और हमारा शहर प्रदूषण की चपेट में रहता है. इन सबसे बचने के लिये पौधरोपण का दूसरा विकल्प नहीं है. हम जितना अधिक पेड़ लगायेंगे, हमारा पर्यावरण उतना ही स्वच्छ और सुंदर बनेगा. पौधरोपण से हवा साफ होगी और हमलोगों को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन मिलेगा. पौधे लगाना का सबसे अच्छा समय मॉनसून सीजन ही है. हमलोगों को महीने में एक दिन जहां भी जगह मिले, पौधे लगाना चाहिये. पर्यावरण को संतुलित रखने के लिये हम सबकी भागीदारी जरूरी है. इसे अपना दायित्व समझ कर करना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है