जीवन बचाने के लिए वृक्ष लगाना जरूरी

मनियारीथाना क्षेत्र की पकाही पंचायत की मुखिया विमला देवी बुधवार को जल जीवन हरियाली अभियान को मजबूती देते हुए पौधरोपण किया़

By Prabhat Khabar News Desk | June 5, 2024 9:51 PM

प्रतिनिधि, मनियारी थाना क्षेत्र की पकाही पंचायत की मुखिया विमला देवी बुधवार को जल जीवन हरियाली अभियान को मजबूती देते हुए पौधरोपण किया़ उन्होंने विश्व पर्यावरण दिवस पर कहा कि पर्यावरण ही जीवन है और इसे बचाने के लिए वृक्ष लगाना जरूरी है़ ऐसा नहीं करने पर आने वाले समय में मनुष्य को सांस लेना मुश्किल हो जायेगा. इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों व ग्रामवासियों से एक-एक पौधा लगाने की अपील की. मौके पर मुखिया के पुत्र व समाजसेवी चुन्नीलाल साह भी थे़ उधर, अख्तियारपुर परेया में मुखिया उदय साह, हरपुर बलरा में मुखिया सोनी देवी, पुरुषोतमपुर में दीपक कुमार, माधोपुर सुस्ता में मुख्य पार्षद मो. सैफ अली समेत सभी पंचायतों में पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version