पृथ्वी को बचाने के लिए पौधारोपण बेहद जरूरी
भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष भारत रत्न यादव के नेतृत्व में नेउरा बाजार स्थित रामजानकी मंदिर में पौधारोपण किया गया.
मीनापुर : भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष भारत रत्न यादव के नेतृत्व में नेउरा बाजार स्थित रामजानकी मंदिर में पौधारोपण किया गया. उन्होंने कहा कि बीते दिनों विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भारत सरकार के पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने “एक पेड़ मां के नाम ” कार्यक्रम का शुभारंभ किया था. पूरा विश्व जलवायु परिवर्तन के प्रकोप से प्रभावित हो रहा है. ऐसे में पृथ्वी को बचाने के लिए पेड़-पौधे लगाना बेहद जरूरी है. बताया युवा मोर्चा पूरे जिले में बड़े स्तर पर पौधारोपण अभियान चलायेगा. साथ ही लोगों से भी अनुरोध किया कि आप सभी कम-से-कम एक-एक पेड़-पौधे जरूर लगाएं. मौके पर राम बाबू कुशवाहा, दिनेश साह, अशोक राय, विजय साह, अजय कुमार, अनिल कुमार, मो मुस्लिम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है