पेड़ों और पुस्तकों से करें प्रेम, जीवन में आएगी खुशहाली
पृथ्वी पर पौधे और किताबें दो ऐसी चीजें हैं, जो कभी धोखा नहीं देती.
उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर मित्रता सच्ची हो तो जीवन की कई राह आसान हो जाती है. एक-दूसरे की मित्रता में निश्छलता हो तो वह रिश्ते कभी नहीं टूटते. हालांकि दो दोस्तों के बीच किसी में स्वार्थ की भावना आ गयी तो मित्रता में दरार पड़ जाती है, लेकिन पृथ्वी पर पौधे और किताबें दो ऐसी चीजें हैं, जो कभी धोखा नहीं देती. इन दोनों से मित्रता हो जाए तो जीवन सफल हो जाता है. पेड़ ही एक ऐसा है जो अपना सब कुछ इंसानों के लिए समर्पित कर देता है. जब हम पौधे लगाते हैं और उसकी देखभाल करते हैं तो वह अन्य जीवों की तरह बढ़ता है और सांस लेता है. वह अन्य जीवों की तरह भोजन भी करता है और अपने जैसे दूसरे पौधों को जन्म देता है. पेड़ हमें ऑक्सीजन, फल और छाया देता है. पेड़ ही ऐसा मित्र है जो हमारी जरूरतों को बिना स्वार्थ पूरा करता है. उसी तरह पुस्तकें भी हैं. यह हम सभी के जीवन में प्रेरणा देने का कार्य करती हैं. पुस्तकों से ज्ञान प्राप्त करके ही इंसान पूरी दुनिया को अपने विचारों से प्रभावित करने की क्षमता रखता है. पुस्तकें हमारी सच्ची मित्र होती हैं जो हमें ज्ञान रूपी वह अनमोल मोती देती है, जिन्हें पिरोकर हम अपने जीवन को सही आयाम दे पाते हैं. पुस्तकें हमारे जीवन में बहुत महत्व रखती है. ये हमें एक अच्छा इंसान तो बनाती है, साथ ही अच्छे संस्कार भी प्रदान करती है. हम इसी के ज्ञान से अच्छे बुरे की पहचान करना जानते है. यह हमें शिक्षित करने के साथ-साथ हमारा मनोरंजन भी करती है. पुस्तकें समय व्यतीत करने का सबसे अच्छा माध्यम है. ये हमसे किसी चीज की मांग नहीं करती, केवल देना ही इनका धर्म है. हम उन्हें अपनी मर्जी के मुताबिक खोल और बंद कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है