जंक्शन पर 26 से प्लेटफॉर्म 7 व 8 रहेगा बंद
जंक्शन पर 26 से प्लेटफॉर्म 7 व 8 रहेगा बंद
नये एफओबी निर्माण के लिये ब्लॉक की तिथि जारी, बदले प्लेटफॉर्म से खुलेगी पैसेंजर ट्रेन
मुजफ्फरपुर. जंक्शन
पर प्लेटफार्म 7 व 8 के रिमॉडलिंग कार्य को लेकर 26 सितंबर से 27 नवंबर तक दो महीने तक ब्लॉक कर दिया गया है. सोनपुर मंडल की ओर से इस बारे में प्लेटफॉर्म को बंद किये जाने को लेकर तिथि का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया. इस वजह से आधा दर्जन पैसेंजर ट्रेन के आगमन और प्रस्थान के प्लेटफार्म में बदलाव किया गया है. पहले से सात और आठ से खुलने वाली गाड़ियों के लिए नया प्लेटफॉर्म निर्धारित की गयी है. दूसरी ओर बुधवार से निर्माण कार्य को लेकर बड़ी-बड़ी मशीन व वाहन पहुंच सके, इसको लेकर रास्ता तैयार करने का काम शुरू कर दिया गया है, ताकि तय अवधि से दोनों प्लेटफॉर्म पर पाइलिंग का काम हाे सके. इसके साथ ही गुरुवार को इस कार्य के संदर्भ में सोनपुर मंडल के डीआरएम निरीक्षण करेंगे. इस दौरान आरएलडीए के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे. बता दें कि मालगोदाम चौक की ओर से जंक्शन पुनर्विकास योजना के तहत कंबाइंड बिल्डिंग टर्मिनल लगभग बन कर तैयार है. इस बिल्डिंग से इन दोनों प्लेटफॉर्म को जोड़ने के लिये नया फुट ओवर ब्रिज का निर्माण होना है. इसको लेकर काफी दिनों से ब्लॉक दिये जाने को लेकर मंडल के अधिकारियों के बीच मंथन चल रही थी.बदले हुए प्लेटफॉर्म से आने व खुलने वाली ट्रेन
– 05260-05261(नरकटियागंज -मुजफ्फरपुर -नरकटियागंज ) जंक्शन पर 1 नंबर प्लेटफॉर्म-05595-05596 (समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर डेमू) जंक्शन पर 6 नंबर प्लेटफॉर्म- 05266-05265 (पाटलिपुत्र- दरभंगा -पाटलिपुत्र मेमू ) जंक्शन पर 6 नंबर प्लेटफॉर्म- 15556 (बापूधाम मोतिहारी पाटलिपुत्र इंटरसिटी ) जंक्शन पर 1 नंबर प्लेटफॉर्म – 05288-05257 (रक्सौल -मुजफ्फरपुर -नरकटियागंज ) जंक्शन पर 1 नंबर प्लेटफॉर्म- ट्रेन 15216-05287(नरकटियागंज -मुजफ्फरपुर -रक्सौल) जंक्शन पर प्लेटफॉर्म छहडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है