10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाबंदी थी तब भी बजाया, संचालकों के खिलाफ कार्रवाई में 100 से अधिक डीजे जब्त

पाबंदी थी तब भी बजाया, संचालकों के खिलाफ कार्रवाई में 100 से अधिक डीजे जब्त

-मुहर्रम में डीजे पर थी रोक, तब पर भी नहीं माने, हुई कार्रवाई -अहियापुर थाना क्षेत्र से चार दर्जन से अधिक डीजे जब्त कर पांच लोग हिरासत में लिए गए -काजीमोहम्मदपुर, मिठनपुरा, ब्रह्मपुरा समेत अन्य थाना क्षेत्रों में भी की गयी कार्रवाई मुजफ्फरपुर. मुहर्रम को लेकर डीजे पर प्रतिबंध लगाया गया था. इसके बावजूद विभिन्न थाना क्षेत्रों में तेज आवाज में डीजे बजाकर हुड़दंग मचानेवालों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है. सबसे अधिक कार्रवाई अहियापुर थाना क्षेत्र में की गयी है. यहां चार दर्जन से अधिक डीजे का साउंड बॉक्स, 50 से अधिक लाउडस्पीकर व एंप्लीफायर जब्त किया गया है. हुड़दंग मचा रहे पांच लोगों को हिरासत में लेते हुए उनसे पूछताछ की जा रही है. साथ ही उनके पुराने आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटायी जा रही है. थाना क्षेत्र के सिपाहपुर में मंगलवार की देर रात पुलिस जब डीजे बजा रहे लोगों को समझाने के दौरान भारी बवाल हुआ था. लोगों ने पुलिस पर पथराव किया था. 10 से अधिक गाड़ियों में तोड़फोड़ की गयी थी. इसके बाद मौके से आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया था. इसी स्थल से पुलिस ने चार दर्जन से अधिक डीजे जब्त किया है. इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. —– मस्जिद चौक पर डीजे बंद कराया, पुलिस से भिड़े लोग बुधवार सुबह में डीजे बजाकर हुड़दंग कर रहे लोगों को समझाने गयी मिठनपुरा थाने की पुलिस को भारी विरोध का सामना करना पड़ा. पुलिस तेज आवाज में बजाए जा रहे डीजे व हुड़दंग कर रहे लोगों को समझाने पहुंची थी. लोगों को समझाने के बाद जब वे नहीं माने जो पुलिस डीजे जब्त कर ले जाने लगी. इस दौरान लोगों ने सड़क जाम कर दिया और हंगामा करने लगे. पुलिस कर्मियों ने उन्हें समझाकर किसी तरह सड़क से हटाया. इधर, मझौलिया इलाके से काजीमोहम्मदपुर थाने की पुलिस ने डीजे लदे गाड़ी को जब्त किया है. साथ ही कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. —————– सक्रिय रही पुलिस, कई जगहों पर डीजे लाते ही रोक दी : मुहर्रम के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो इसको लेकर पुलिस काफी सक्रिय दिखी. विभिन्न थाना क्षेत्रों से निकलने वाले जुलूस के जुटान स्थल के इर्द-गिर्द पुलिस के जवानों की तैनाती की गयी थी. कई जगहों पर जब गाड़ी पर डीजे को सेट किया जा रहा था उसी समय पुलिस ने वहां पहुंचकर चेतावनी दी. इसके बाद कई लोगों ने डीजे हटा दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें