खेल के मैदान में मेडल जीतकर बढ़ाया बिहार का मान, अब दारोगा बनकर अपराधियों पर नकेल कसेंगे ये 5 खिलाड़ी

बिहार उत्कृष्ट खिलाड़ियों की नियुक्ति नियमावली 2023 के अंतर्गत पांच खिलाड़ियों का चयन पुलिस अवर निरीक्षक पद के लिए किया गया है. इन खिलाड़ियों में किसी के किसी के पिता किसान तो कोई दिहाड़ी मजदूरी करता है.

By Anand Shekhar | March 1, 2024 9:15 AM

चंदन सिंह , मुजफ्फरपुर. खेल के मैदान में अपने प्रतिभा का कौशल दिखाकर बिहार के लिए मेडल जीतने वाले जिले के पांच खिलाड़ियों के शरीर पर वर्दी और कंधे पर स्टार सजेगी. खेल के मैदान से अब पांचों खिलाड़ी निकलकर दारोगा बनेंगे और पुलिसिंग के फील्ड में कानून का परचम लहरायेंगे.

बिहार उत्कृष्ट खिलाड़ियों की नियुक्ति नियमावली 2023 के आलोक में पांचों खिलाड़ी का पुलिस अवर निरीक्षक पद के लिए चयन किया गया है. इसमें चार महिला व एक पुरुष खिलाड़ी शामिल है. डीआइजी कार्मिक ने 27 जनवरी 2024 को पांचों चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र, मेडिकल, स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट, चरित्र सत्यापन को पत्र भेजा था.

तिरहुत रेंज के आईजी के आदेश के आलोक में 10 से 16 फरवरी के बीच में इनके प्रमाण पत्र की जांच, मेडिकल, चरित्र सत्यापन की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. तिरहुत रेंज के आईजी कार्यालय से पांचों अभ्यर्थियों की जांच रिपोर्ट डीआइजी कार्मिक को भेज दिया गया है. खेला कोटा से दरोगा में नौकरी पक्की करने वाले चारों बेटियां निम्न वर्गीय परिवार से आती है, किसी के पिता किसान तो कोई दिहाड़ी मजदूरी करता है. अब बेटी वर्दी पहन कर जब आएगी तो उनका सीना गर्व से और चौड़ा हो जाएगा.

इनका हुआ है चयन

  1. कुढ़नी के चढुआ गांव के वार्ड नंबर आठ के रहने वाले कंचन महतो की पुत्री सोनाली कुमारी जो पेशे से रग्बी खिलाड़ी है.
  2. कुढ़नी थाना क्षेत्र के चढुआ गांव के वार्ड नंबर 13 निवासी राम किशोर राय की पुत्री सपना कुमारी यह भी पेशे से रग्बी खिलाड़ी है.
  3. कुढ़नी थाना क्षेत्र के बरकूरबा निवासी शंभू राय की पुत्री अर्चना कुमारी यह भी पेशे से रग्बी खिलाड़ी है.
  4. कांटी के दामोदरपुर गांव निवासी संजय चौबे की पुत्री यामिनी साक्षी यह पेशे से वुशु खिलाड़ी है.
  5. सरैया थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी रामपुकार सिंह के पुत्र प्रकाश कुमार यह पेशे से ड्रैगन बोट के खिलाड़ी है.

सपना ने 36 वां राष्ट्रीय गेम 2022 में गुजरात में जीता था मेडल

मुजफ्फरपुर की बेटी अंतरराष्ट्रीय रग्बी खिलाड़ी सपना कुमारी ने रग्बी में 36 वां राष्ट्रीय गेम जो गुजरात में 2022 में हुआ था उसमें बिहार के लिए जीता मेडल जीता था. इसका सर्टिफिकेट भी दरोगा भर्ती की प्रक्रिया में दी है. जिसका सत्यापन पुलिस विभाग की ओर से किया जा चुका है. अब तक वह छह राष्ट्रीय व एक अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भी शिरकत कर चुकी है. सोनाली पांच नेशनल खेली है, जबकि अर्चना चार नेशनल प्रतियोगिता में रग्बी में प्रतिनिधित्व कर चुकी है.

खेल दिवस पर सम्मानित हो चुकी है सपना समेत चारों बेटियां

खेल कोटा से दारोगा के लिए चयनित कुढ़नी की बेटी सपना, सोनाली, अर्चना समेत जिले की 13 बेटियों को खेल दिवस के अवसर पर 2022 में पटना में सम्मानित किया जा चुका है. उनको सरकार की ओर से प्रोत्साहन राशि भी दिया गया था. अब ये बेटियां दारोगा बनकर अपराध व अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए अपना कौशल व हिम्मत दिखाएंगी.

Next Article

Exit mobile version