पीएम आवास योजना : शहर के 143 लाभुकों के खाते में 54.40 लाख रुपये ट्रांसफर

पीएम आवास योजना : शहर के 143 लाभुकों के खाते में 54.40 लाख रुपये ट्रांसफर

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 9:30 PM

::: बरसात के मद्देनजर तेजी से राशि ट्रांसफर करने की शुरू है प्रक्रिया

::: 31 अगस्त को होने वाली निगम बोर्ड मीटिंग में भी पीएम आवास योजना के मुद्दे पर होनी है चर्चा

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लाभुकों के बैंक खाते में नगर निगम की तरफ से बड़ी तेजी से राशि ट्रांसफर की जा रही है. ताकि, आधे-अधूरे मकान का निर्माण जल्द से जल्द पूरा हो सके. बरसात को देखते हुए राशि ट्रांसफर करने में तेजी है. अगस्त महीने में अब तक 143 लाभुकों के खाते में नगर निगम ने 54.40 लाख रुपये ट्रांसफर किया है. इसमें सबसे अधिक राशि 23 लाख रुपये द्वितीय किस्त के लाभुकों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हुआ है. चौथी किस्त की राशि 30-30 हजार रुपये 74 लाभुकों के खाते में नगर निगम ने ट्रांसफर किया है. 48 लाभुकों को तृतीय किस्त का 20-20 हजार रुपये भेजा गया है. इधर, आगामी 31 अगस्त को नगर निगम की होने वाली बोर्ड मीटिंग में भी इससे संबंधित प्रस्ताव को शामिल किया गया है, जिसमें विस्तार से चर्चा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version