पीएम की सभा आज, पांच किमी का रेडियस रेड जोन

पीएम की सभा आज, पांच किमी का रेडियस रेड जोन

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2024 1:01 AM

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को पताही एयरपोर्ट ग्राउंड में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. दोपहर करीब 12 बजे पीएम पताही हवाई अड्डा पर लैंड करेंगे. उनके आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. सुरक्षा के मद्देनजर सभा स्थल के पांच किमी के रेडियस को प्रशासन ने रेड जोन घोषित कर दिया है. डीएम सुब्रत कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. अधिकारियों को पांच किमी के रेडियस में सोमवार की रात दस बजे तक किसी तरह के एयर बैलून, हॉट एयर बैलून, ड्रोन, पारा ग्लाइडर, हैंड ग्लाइडर पर प्रतिबंध रहेगा. प्रधानमंत्री की आमसभा के लिए सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गयी है. पांच लेयर में सुरक्षा घेरा रहेगा. व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने के लिए अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरों से निगरानी होगी. करीब 200 मजिस्ट्रेट के साथ एक हजार पुलिस बल की तैनाती की गयी है. रविवार को प्रमंडलीय आयुक्त गोपाल मीणा की अध्यक्षता में सुरक्षा को लेकर आला अधिकारियों के साथ बैठक हुई जिसमें विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की ब्रीफिंग कार्यक्रम स्थल पर की गयी.

बताया गया कि अधिकारियों को अपने-अपने निर्धारित स्थल पर समय से उपस्थित रहना है. सुरक्षा मानक की उच्चतर व्यवस्था के अनुरूप गेट पर कड़ाई से फ्रिस्किंग करने का निर्देश दिया गया, ताकि कोई भी व्यक्ति अवांछित एवं आपत्तिजनक सामग्री भीतर नहीं ले जाये. सुरक्षा मानक की उच्चतर व्यवस्था के तहत महत्वपूर्ण स्थलों को चिन्हित करते हुए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. डीएम सुब्रत कुमार सेन ने सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को ज्वाइंट आर्डर में मिले गाइड लाइन के अनुसार काम करने की हिदायत दी है. सभी एहतियाती उपायों का ध्यान रखने और अपने-अपने ड्यूटी पर सतर्क एवं सजग रहते हुए पूरी जवाबदेही से अपने-अपने दायित्व का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया. बैठक में एसएसपी राकेश कुमार ने भी सभी पुलिस अधिकारियों को पूरी सावधानी और जवाबदेही से अपने निर्धारित स्थल पर मुस्तैदी के साथ कार्य करने का निर्देश दिया. असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखने का निर्देश गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version