Loading election data...

नागपंचमी पर की गयी विषहर पूजा, मेला में खरीदारी

कांटी प्रखंड की रामनाथ धमौली पश्चिमी पंचायत के सरमसपुर साहू चौक के साथ कई जगहों पर शुक्रवार को नागपंचमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 9, 2024 9:58 PM

प्रखंड में कई जगहों पर नागपंचमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मना प्रतिनिधि, कांटी प्रखंड की रामनाथ धमौली पश्चिमी पंचायत के सरमसपुर साहू चौक के साथ कई जगहों पर शुक्रवार को नागपंचमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. छपड़ा कलवारी, सरमसपुर, श्रीसिया, मानिकपुर, बहुआरा आदि जगहों पर नाग देवता की पूजा की गयी. सरमसपुर साहू चौक पर नवयुवक विषहर पूजा समिति द्वारा नाग माता, नागकन्या और विघ्नहर्ता भगवान गणेश की भव्य मूर्ति बनाकर पूजा की गयी़ पंडित मनोज झा ने मुख्य यजमान बिरेंद्र साह से षोडशोपचार मूर्ति पूजन कराया. सरपंच सीमा कुमारी, आशा देवी के साथ महिलाओं ने पूजा की. इसके बाद प्रसाद ग्रहण किया गया. नागपंचमी पर मेले का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सह विधायक इसराइल मंसूरी ने श्रद्धालुओं से मिल खुशी जतायी और नागपंचमी की बधाई देते हुए शांतिपूर्वक पर्व मनाने की बात कही. समिति के बिरेंद्र कुमार साह ने बताया कि मेला में पूजा सामग्री, नास्ता के साथ खिलौनों की दर्जनों दुकान सजायी गयी है. इस मौके पर राजेश कुमार, रघुवीर साह, धर्मवीर कुमार, श्रीनाथ साह, सकलदेव साह, सुरेंद्र साह, शिवजी साह, राजू साह आदि लोग मेला और भीड़भाड़ की व्यवस्था संभालने में तत्पर थे. क्षेत्र में कई जगहों पर मेला के आयोजन को लेकर पुलिस बल भी तत्पर रही. थानाध्यक्ष सुधाकर पांडे के नेतृत्व में अपर थानाध्यक्ष ललन कुमार सिंह, दारोगा अभिषेक मिश्रा, तनुजा कुमारी, रजनीकांत, मो मुस्तकिम, धनंजय कुमार, संतोष कुमार सिंह, जिला से आये पुलिस बल मुस्तैद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version