18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के एक घर में मिले 16 जहरीले कोबरा सांप और 32 अंडे, दंग रह गया मकान मालिक

मुजफ्फरपुर के एक घर से कोबरा सांप के 16 बच्चे और 32 अंडों का रेस्क्यू किये गया. यह रेस्क्यू ऑपरेशन करीब चार घंटे तक चला. यह पूरी घटना तब शुरू हुई जब चुल्हाई महतो ने अपने घर के फर्श में बने एक छेद से सांपों को निकलते देखा

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सरैया प्रखंड के खैरा गांव में एक घर में सांपों की फौज मिली. यहां वरीय अधिकारियों के निर्देश पर पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजीव रंजन के नेतृत्व में बचाव दल ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर चुल्हाई महतो के घर से 16 बच्चे कोबरा सांप और 32 अंडे बरामद किए. चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने मिट्टी के अंदर बने बिल से सांप और अंडे को बाहर निकाला.

मकान मालिक ने फर्श से निकलते देखा था 6 सांप

इस संबंध में मकान मालिक ने बताया कि सुबह उन्होंने पक्के मकान के कमरे के मिट्टी के फर्श में बने बिल से करीब छह सांप निकलते हुए देखे. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना समाजसेवी जनसुराज कार्यकर्ता व पूर्व सैनिक किशोर कुणाल को दी. किशोर कुणाल ने मामले की गंभीरता को समझते हुए सरैया बीडीओ डॉ. भृगुनाथ सिंह और प्रभारी सीओ सह पारू सीओ को घटना की जानकारी दी. इसके बाद मुजफ्फरपुर के आपदा एडीएम को इसकी जानकारी दी गई.

चार घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन

घटना की सूचना मिलते ही तिरहुत वन प्रमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर वन विभाग के पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन के नेतृत्व में वन विभाग की रेस्क्यू टीम सरैया थाना अंतर्गत खैरा गांव पहुंची. जहां चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने एक घर के तीन कमरों में मिट्टी के नीचे बिल बनाकर छिपाए गए 16 बच्चे कोबरा सांप और उनके 32 अंडे बरामद किए. रेस्क्यू टीम ने तीनों कमरों की मिट्टी की फर्श खोदकर सभी सांपों को सुरक्षित बाहर निकाला.

Also Read: बिहार में बनाएं फिल्में, नीतीश सरकार देगी देश में सबसे ज्यादा अनुदान, जानें फिल्म प्रोत्साहन नीति में और क्या है खास

रेस्क्यू टीम में ये थे शामिल

इस रेस्क्यू टीम में रजनीश कुमार, शशि शेखर, मोती साहनी और राजू झा शामिल थे. रेस्क्यू के बाद सभी सांपों और अंडों को वन विभाग की टीम सुरक्षित कर अपने साथ ले गई.

बिहार में जहरीले सांपों की कितनी प्रजातियां?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें