शराब बरामदगी में गवाह बनने को लेकर उलझे पुलिस व सैप जवान
शराब बरामदगी को लेकर मीनापुर थाना के एक सैप जवान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में शराब बरामदगी मामले में सैप जवान को गवाह बनने की बात कही जा रही है.
वीडियो वायरल मीनापुर : शराब बरामदगी को लेकर मीनापुर थाना के एक सैप जवान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में शराब बरामदगी मामले में सैप जवान को गवाह बनने की बात कही जा रही है. लेकिन सैप जवान का कहना है कि ग्रामीणों ने पुलिस को शराब सुपुर्द किया है तो हम क्यों गवाह बनें. सैप जवान को धमकाया जा रहा है कि वीडियो बनाओ, इसकी शिकायत एसएसपी से करेंगे. जवान कह रहा है कि कर दीजिए शिकायत. हालांकि प्रभात खबर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. मामले में थानाध्यक्ष कुमार संतोष रजक ने कहा कि घटना सात या आठ अगस्त की है. शराब बरामदगी में किसी पुलिस को गवाह बनना पड़ता है. तब प्राथमिकी दर्ज होती है. वह गवाह बनने से इनकार कर रहा था. वह अब थाना में आता भी नहीं है. बाद में गुस्से में वीडियो वायरल कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है