स्कॉलर हुकमा राम व राज पांडेय के गिरफ्तारी वारंट को पुलिस ने दी कोर्ट में अर्जी

स्कॉलर हुकमा राम व राज पांडेय के गिरफ्तारी वारंट को पुलिस ने दी कोर्ट में अर्जी

By Prabhat Khabar Print | June 29, 2024 12:17 AM

-नीट परीक्षा में मालीघाट स्थित एक निजी स्कूल से फरार हो गया था स्कॉलर-पुलिस जोधपुर व इलाहाबाद जाकर दोनों आरोपियों के नाम- पते का किया था सत्यापन मुजफ्फरपुर. नीट परीक्षा के दौरान मालीघाट स्थित एक निजी स्कूल के सेंटर से फरार हुए स्कॉलर हुकमा राम व परीक्षार्थी राज पांडेय की गिरफ्तारी वारंट को लेकर कोर्ट में अर्जी दाखिल की गयी है. जोधपुर व इलाहाबाद से आरोपियों के नाम- पते का सत्यापन करके लौटने के बाद मिठनपुरा थाने की पुलिस ने शुक्रवार को वारंट के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की है. केस के आइओ पीएसआइ मिथुन कुमार की ओर से यह आवेदन दाखिल किया गया है. मिठनपुरा थानेदार रामएकबाल प्रसाद ने बताया कि काेर्ट में अर्जी दी गई है. काेर्ट से वारंट की अर्जी पर स्वीकृति मिलने पर इश्तेहार से लेकर कुर्की तक की कार्रवाई की जाएगी. इधर, पुलिस स्कॉलर हुकमा राम व उसके पिता व दोस्त समेत उसके आधा दर्जन करीबियों के मोबाइल कॉल डिटेल्स व सीडीआर खंगाल रही है. स्कॉलर हुकमा राम किस सॉल्वर गैंग से जुड़ा हुआ था. उस गैंग के पूरे नेक्सेस को मिठनपुरा थाने की पुलिस ट्रेस करने में जुटी हुई है. सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित पूरी जांच प्रक्रिया की मॉनिटरिंग कर रही है. जोधपुर व इलाहाबाद से जांच करके लौटी पुलिस टीम ने सिटी एसपी को अपनी पूरी जांच रिपोर्ट सौंपी थी. बीते पांच मई काे डीएवी मालीघाट में नीट में फर्जी कैंडिडेट बनकर परीक्षा सेंटर पर जोधपुर एम्स का परीक्षार्थी हुकमा राम पहुंचा था. वह इलाहाबाद के डॉक्टर के बेटे राज पांडे की जगह परीक्षा देने पहुंचा था. इसके लिए उसे चार लाख रुपए मिलने थे. परीक्षा सेंटर पर बायोमेट्रिक जांच के दौरान वह पकड़ा गया था. हालांकि मालीघाट स्थित डीएवी स्कूल के नीट सेंटर पर मौजूद कर्मचारियों ने उससे माफीनामा लिखवा कर उसे जाने दिया. इसके बाद दारोगा राम कृष्ण परमहंस के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. जिसमें स्कॉलर जोधपुर एम्स का छात्र हुकमा राम और परीक्षार्थी राज पांडे काे आरोपी बनाया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version