विशेष अभियान में 60 वारंटियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
विशेष अभियान में 60 वारंटियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने 200 से अधिक वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की मुजफ्फरपुर. वारंटियों की गिरफ्तारी को लेकन जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस की ओर से चलाये गये विशेष छापेमारी अभियान में 60 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया. रविवार को कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद सभी को जेल भेज दिया गया. पुलिस ने 200 से अधिक वारंटियों के घर छापेमारी की. इस दौरान अधिकतर गायब मिले या पुलिस की छापमारी की सूचना के बाद फरार हो गये. पुलिस मुख्यालय की ओर से वारंटियों की गिरफ्तारी और लंबित मामलों को निष्पादित करने के उद्देश्य से प्रत्येक सप्ताह विशेष अभियान चलाने काे कहा गया है. एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि विभिन्न मामलों में फरार चल रहे शातिर कोर्ट में सरेंडर करें या पुलिस उन्हें दबोचकर जेल भेजेगी. वारंटी और कुर्की से जुड़े मामलों में पुलिस सख्ती के साथ कार्रवाई में जुटी है. राजू तुरहा को पुलिस ने बनारस बैंक चौक से पकड़ा मुजफ्फरपुर. विशेष छापेमारी अभियान के दौरान नगर थाने की पुलिस ने बनारस बैंक चौक के पास से राजू तुरहा को पकड़ा है. ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र में चोरी के एक मामले में राजू तुरहा आरोपित था. मामले में बेल टूट गया था. इसके बाद कोर्ट से जारी वारंट के बाद उसे पकड़ा गया. राजू तुरहा की गिरफ्तारी के बाद चर्चा थी कि यह वही आरोपित है जो पूर्व मेयर समीर कुमार हत्याकांड में आरोपित है, लेकिन पुलिस की जांच में यह बात सामने आयी कि यह राजू तुरहा दूसरा है. इसका समीर कुमार हत्याकांड से कनेक्शन नहीं है. शराब के मामले में कुर्की के वारंटी अमित कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मोतीझील के बम पुलिस गली से गैर जमानतीय वारंट के आरोपित बसंत कुमार और कमरा मुहल्ला से मो.फिरोज को गिरफ्तार किया है. बनारस बैंक चौक से मो.सलीम को गिरफ्तार किया गया है. काजीमोहम्मदपुर थाने की पुलिस ने चोरी के मामले में फरार गन्नीपुर इलाके के रोशन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. उत्पाद विभाग ने पांच धंधेबाज समेत 19 को दबोचा मुजफ्फरपुर. उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी अभियान में 19 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये लोगों में पांच शराब धंधेबाज और 14 शराब के नशे में धुत्त मिले. दो कार्टन सेअधिक शराब की भी बरामदगी हुइ है. उत्पाद इंस्पेक्टर शिवेंद्र कुमार ने बताया कि विभाग की ओर से शराब धंधेबाजों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है