छापेमारी करने गयी पुलिस पर हमला, दो चौकीदार जख्मी

पारू थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में शराब बरामदगी के लिए शनिवार दोपहर छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर शराब तस्करों ने हमला कर दिया, जिसमें दो चौकीदार रोशन कुमार एवं रितेश कुमार जख्मी हो गये़

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 9:47 PM

पुलिस ने दो हमलावरों को गिरफ्तार किया, शराब जब्त पांच नामजद और चार अज्ञात बदमाशों पर प्राथमिकी प्रतिनिधि, पारू थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में शराब बरामदगी के लिए शनिवार दोपहर छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर शराब तस्करों ने हमला कर दिया, जिसमें दो चौकीदार रोशन कुमार एवं रितेश कुमार जख्मी हो गये़ दोनों का इलाज पारू के सरकारी हॉस्पिटल में चल रहा है. वहीं पुलिस ने दो हमलावर मोहमद अकबर एवं मोहमद वजीर को गिरफ्तार कर लिया है. वही अन्य आरोपी भागने में सफल रहा . इस मामले में पारू पुलिस ने पांच नामजद एवं चार अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. इस मामले में थानाध्यक्ष मोनू कुमार ने बताए कि शनिवार के दोपहर गुप्त सूचना मिली की शराब कारोबारी फुलवरिया गांव निवासी मोहमद रूस्तम एवं सुनील मिया एक बगीचे में शराब बेच रहा है. तो सूचना मिलने के बाद ए. एल.टी. एफ प्रभारी सूर्य प्रकाश रंजन के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर छापेमारी करने के लिए भेजा गया .ज्यों ही पुलिस ने 25 लीटर देसी शराब बरामद किया तो शराब कारोबारी समेत वहां मौजूद लोगों ने मिलकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया जिससे दो चौकीदार जख्मी हो गया जिसका इलाज पारू सरकारी हॉस्पिटल में चल रहा है. थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि नामजद आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version