कार सवार चार लुटेरों को पुलिस ने दबोचा, एक फरार
कार सवार चार लुटेरों को पुलिस ने दबोचा, एक फरार
:: 29 जनवरी को चालक को बंधक बना कर लूटी थी कार :: महमदपुर खाजे से बहिलवारा जाने वाली सड़क से गिरफ्तार हुए सभी प्रतिनिधि, मड़वनकरजा थाना क्षेत्र के महमदपुर खाजे बहिलवारा जाने वाली सड़क के पास से बुधवार को करजा पुलिस ने लूट की कार पर सवार चार अपराधियों को धर दबोचा. वहीं एक अपराधी फरार हो गया. सभी के पास से पिस्टल, कारतूस व मोबाइल बरामद किया गया. इसको लेकर करजा थानाध्यक्ष बीरबल कुशवाहा के बयान पर करजा थाने में पांच लोगों को आरोपित करते हुए मामला दर्ज किया गया है. बताया गया है कि बुधवार को गोपालपुर में मूर्ति विसर्जन के दौरान सूचना मिली कि एक कार पर सवार पांच अपराधी महमदपुर खाजे के बहिलावारा से आने वाली सुनसान सड़क पर किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की साजिश कर रहे हैं. इसी बीच पुलिस गाड़ी को देख कर खड़ी कार को घुमाकर भागने का प्रयास करने लगा लेकिन सशस्त्र बलों के सहयोग से खदेड़ पर पकड़ लिया गया. गाड़ी का गेट खोलकर एक व्यक्ति तेजी से जंगल की ओर भागने लगा. वहीं चार अपराधी को धर दबोच लिया गया. अपराधी की पहचान जैतपुर थाना के रतनपुरा के रजनीश कुमार, आर्यन राज उर्फ गुलशन कुमार, वैशाली जिले के बनियापुर गांव के रौनीत कुमार उर्फ गोलू कुमार, जैतपुर थाना के गोपिधनवत के अदित्यराज के रूप में हुई है. एक फरार अपराधी की पहचान जैतपुर थाना के गोपिधनवत के अभिषेक कुमार के रूप में हुई है. उसने कार को 29 जनवरी की रात महमदपुर खाजे से लूटने की बात स्वीकारी है. वहीं लूटपाट में इस्तेमाल होंडा कंपनी की साइन बाइक भी अभिषेक कुमार के दरवाजे से बरामद किया गया. जानकारी हो कि 29 जनवरी की रात्रि पिस्टल के बल पर चालक को कब्जे में लेकर अज्ञात अपराधियों ने आई-20 कार लूट लिया था. इस संबंध में थानाध्यक्ष बीरबल कुशवाहा ने बताया कि गिरफ्तार चारों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है. एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है