चोरी के लैपटॉप व मोबाइल के साथ हिस्ट्रीशीटर अपराधी को पुलिस ने दबोचा
चोरी के लैपटॉप व मोबाइल के साथ हिस्ट्रीशीटर अपराधी को पुलिस ने दबोचा
-मिठनपुरा के चैपमैन स्कूल के समीप एक हॉस्पिटल में किया था चोरी-सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने शातिर को दबोचा मुजफ्फरपुर. मिठनपुरा थाना क्षेत्र के चैपमैन स्कूल के समीप एक हॉस्पिटल से लैपटॉप, मोबाइल व एक लाख रुपये नकदी चोरी करने में हिस्ट्रीशीटर अपराधी को पुलिस ने दबोचा है. उसकी पहचान नगर थाना क्षेत्र के कल्याणी बाड़ा निवासी मोनू पटेल के रूप में की गयी है. वह 2017 में सोनार पट्टी के पास हुए गोलीबारी मामले में जेल भी जा चुका है. वर्तमान में वह चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था. पुलिस उसके पास से चोरी का लैपटॉप, दो मोबाइल फोन, दो रजिस्टर, एक फिंगरप्रिंट सेंसर और 5700 रुपये नकदी बरामद किया है. पुलिस उससे पूछताछ करने के बाद उसको कोर्ट में प्रस्तुत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जानकारी हो कि चैपमैन स्कूल के समीप निजी हॉस्पिटल में अपने दादा का इलाज करवा रहे सकरा थाना क्षेत्र के लोहरगा निवासी रौशन की कमरा नंबर 301 से बीते एक अगस्त को लैपटॉप, दो मोबाइल फोन, एक लाख नकदी समेत अन्य सामान की चोरी कर ली थी. सीसीटीवी फुटेज में चोरी की पूरी घटना कैद हो गयी थी. इसके आधार पर शातिर को दबोचा गया है. —- पुराना मीटर चोरी करते तीन शातिर गिरफ्तार मुजफ्फरपुर. सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर स्थित विद्युत केंद्रीय भंडार केंद्र पुराना मीटर चोरी करते तीन शातिर को पकड़ा गया है. उनकी पहचान तुर्की थाना के खरौना जयराम के कृष्ण कुमार, विशाल कुमार चौधरी और सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर चट्टी के रोहित कुमार के रूप में की गयी है. विद्युत केंद्रीय भंडार के कनीय अभियंता रवि रंजन भारद्वाज ने इस बाबत सदर थाने में तीनों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. शनिवार को तीनों शातिर को कोर्ट में प्रस्तुत किया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है