13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार व 2.60 लाख नकदी लूटने में फरार अपराधी को पुलिस ने दबोचा

कार व 2.60 लाख नकदी लूटने में फरार अपराधी को पुलिस ने दबोचा

: कथैया के फतेहा में बीते सात जुलाई को हुई थी घटना

: पुलिस एक अपराधी को पहले भेज चुकी है जेल

: वाहन चेकिंग के दौरान बदमाश आकाश को दबोचा

संवाददाता, मुजफ्फरपुर

कथैया पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान शातिर अपराधी आकाश कुमार को शुक्रवार की रात गिरफ्तार कर लिया. वह साहेबगंज थाना के रजवाड़ा का रहने वाला है. आकाश ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर सात जुलाई की रात फतेहा में पूर्वी चंपारण जिले के चकिया थाना बरमदिया गांव निवासी विकास कुमार को अगवा करके उसकी लक्जरी कार व दो लाख 60 हजार नकदी लूट लिया था. इस केस में पुलिस उसके एक साथी साहेबगंज थाना के सेमरा निजामत गांव निवासी दीपक कुमार को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है. इस घटना में दो और अपराधी देवरिया थाना के मुजा पकड़ी निवासी विपिन चंद्र कुमार और कमल किशोर की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. डीएसपी पश्चिमी वन अभिषेक आनंद ने बताया कि कथैया थाना क्षेत्र के फतेहा में बीते सात जुलाई की रात अपराधियों ने पूर्वी चंपारण जिले के चकिया के रहने वाले विकास कुमार से लूटपाट किया था. अपराधी जबरन मंगराही बाजार पर विकास की कार को रुकवाया. इसमें दो अपराधी बैठ गये. पिस्टल का भय दिखाकर उनके पास से एक लाख 60 हजार रुपये नकदी लूट लिया था. पीछे से एक कार में सवार दो अपराधी आ गये. रास्ते में उसके चेहरे को गमछा से बांध दिया. फिर कनपटी पर पिस्टल सटाते हुए एक लाख रुपये और मंगवाने को बोला. उसके चाचा व भाई पैसा लेकर आने की जगह पूछे तो मोतीपुर काली मंदिर के समीप आने को बोला. रात्रि साढ़े नौ बजे उसके चाचा व भाई रुपये लेकर फतेहा मदरसा चौक के समीप अपराधियों का इंतजार करने लगे. पैसा अपराधियों की गाड़ी में रख दिया.

लूटे गए कार के बारे में अपराधी ने बताया था कि चलो आगे दे देंगे. अपराधी भागना चाहा तो विकास ने हैंड ब्रेक लगा दिया. गाड़ी गड्ढे में ढुल गयी. इसके बाद सभी अपराधी कार से उतर कर भागने लगे. इसमें से एक अपराधी को स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ लिया. भागने के दौरान उसके साथी अपराधी का पिस्टल, मैगजीन व मोबाइल नीचे गिर गया था. पकड़ा बदमाश दीपक कुमार को पुलिस को सौंप दिया था. उसने ही अपने तीन साथी के नाम बताये थे. इसमें से एक अपराधी आकाश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. वही कार लूटकर भागा था. उसके खिलाफ बरूराज थाने में दो, साहेबगंज में एक, पूर्वी चंपारण जिले के पहाड़पुर में एक व मेहसी में एक लूट, आर्म्स एक्ट व डकैती की धारा में प्राथमिकी दर्ज है.

स्टेशन रोड से आर्म्स एक्ट का आरोपी छह साल बाद गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर. नगर थाने की पुलिस ने आर्म्स एक्ट में फरार चल रहे अपराधी मनोज सहनी उर्फ इमरान खान को स्टेशन रोड से गिरफ्तार किया है. वह अहियापुर थाना क्षेत्र के छींट भगवतीपुर का रहने वाला है. 2018 में गोलीबारी करके लूटपाट करने के मामले में वह फरार चल रहा था. केस के आइओ दारोगा विक्की कुमार आरोपी को कोर्ट में प्रस्तुत किया है. जहां से न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायद जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें