फ्लिपकार्ट के कलेक्शन कार्यालय लूट में पुलिस के हाथ खाली
फ्लिपकार्ट के कलेक्शन कार्यालय लूट में पुलिस के हाथ खाली
रविवार की रात हुई थी लूट, करजा थाने में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज प्रतिनिधि, मड़वन करजा थाना क्षेत्र के मड़वन-कांटी रोड पर मड़वन चौक स्थित फ्लिपकार्ट के कलेक्शन ऑफिस में रविवार की रात हुई लूट के मामले में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है़ टीम लीडर मिथुन कुमार के बयान पर अज्ञात बदमाशों द्वारा पिस्टल के बल पर दो लाख 35 हजार रुपये लूट लिये जाने का आरोप लगाया गया है़ कहा है कि 29 दिसंबर की रात अज्ञात बदमाशों ने पिस्टल तानकर रुपये लूट लिये और फरार हो गये़ इधर, पुलिस ने मामले की जांच करते हुए कार्यालय में और बदमाशों के भागने की दिशा में कई जगह लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच की गयी़ बदमाशों के पहचान की कोशिश की जा रही है़ हालांकि अब तक पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है़ थानाध्यक्ष बीरबल कुशवाहा ने बताया कि आसपास की दुकान व पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला गया है़ अपराधियों के भागने की रूट लाइन का पता लगाया जा रहा है़ संदेह के आधार पर छापेमारी की जा रही है़ जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है