मुजफ्फरपुर से पूजा करने निकली 3 बच्चियों की तलाश में पुलिस मथुरा रवाना, SIT ने शुरू की जांच
मुजफ्फरपुर से 13 मई को पूजा करने की बात कहकर घर से निकली 3 लड़कियां अब तक घर नहीं लौटी हैं. वहीं जब 25 मई को मथुरा में पुलिस को दो किशोरियों का शव मिला टी उन्होंने मुजफ्फरपुर पुलिस संपर्क साधा. जिसकी सिनाख्त के लिए टीम रवाना हो गई है
मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के योगियामठ इलाके से दो और बालूघाट से गायब एक समेत कुल तीन किशोरियों की तलाश में सोमवार को पुलिस की टीम मथुरा के लिए रवाना हो गयी. पुलिस की टीम और बच्चियों के परिजन चारपहिया वाहन से गये हैं, जबकि अन्य परिजन ट्रेन से मथुरा के लिए रवाना हुए हैं.
दरअसल, मथुरा में 25 मई को रेलवे ट्रैक पर तीन शव मिले थे. इनमें दो शव किशोरियों के थे. उनकी शिनाख्त नहीं होने पर मथुरा पुलिस ने मुजफ्फरपुर पुलिस से संपर्क साधा था. इसके बाद बच्चियों के परिजनों से बात कर संदेह होने पर शव की शिनाख्त करने के लिए परिजन भी मथुरा गये हैं.
इधर, एसएसपी राकेश कुमार के आदेश पर गठित पुलिस की विशेष टीम मामले की गुत्थी सुलझाने में जुटी है. सिटी एसपी अवधेश दीक्षित व नगर एएसपी भानू प्रताप सिंह इसका नेतृत्व कर रहे हैं. नगर एएसपी सोमवार की दोपहर मथुरा से मिली जानकारी और अन्य बिंदुओं पर जानकारी के लिए बच्चियों के घर पहुंचे. उनके परिजनों से बात की. साथ ही पक्की सराय इलाके में स्थित कोचिंग संस्थान संचालक से भी घंटों पूछताछ की गयी. नगर एएसपी ने बताया कि पुलिस की टीम अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर रही है. टीम के वहां पहुंचने के बाद आगे की जानकारी मिल पायेगी.
बच्ची की मां के बयान पर थाने में प्राथमिकी
योगियामठ इलाके से गायब दो बच्चियों में से एक की मां की ओर से दिये गये आवेदन के आधार पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. बच्ची के परिजनों का कहना है कि बच्चियों के गायब होने के बाद से उन्हें नौ दिनों तक प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए थाने का चक्कर लगाना पड़ा.
प्राथमिकी दर्ज हाेने के तीसरे दिन पुलिस की ओर से संपर्क किया गया. जब वे लोग थाने पहुंचे, तो बताया गया कि मथुरा में रेलवे ट्रैक पर तीन शव मिले हैं. उनमें दो किशोरी के शव शामिल हैं. आशंका होने पर बच्चियों के परिजन के साथ पुलिस की टीम मथुरा के लिए रवाना हुई है. टीम मंगलवार की सुबह तक मथुरा पहुंचेगी.
आवेदक ने आरोप लगाया कि मोहल्ले की दोनों बच्चियों को बालूघाट की किशोरी और उसके परिजन मिलकर दोनों बच्चियों को कहीं लेकर चले गये हैं. बता दें कि बच्चियों के बैग से एक चिट्ठी मिली थी. इसमें इन दोनों बच्चियों ने बालूघाट की एक बच्ची के साथ कहीं धाम पर जाने और तीन महीने बाद लौटकर आने की बात लिखी थी.
Also Read: सासाराम के बंधन बैंक में लगी भीषण आग, एसी, पंखे और फर्नीचर सब जलकर खाक, मची अफरा-तफरी