जोधपुर व इलाहाबाद में पुलिस की जांच पूरी, हुकमा राम और राज पांडेय की लेगी गिरफ्तारी वारंट

जोधपुर व इलाहाबाद में पुलिस की जांच पूरी, हुकमा राम और राज पांडेय की लेगी गिरफ्तारी वारंट

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 1:17 AM

-नीट की परीक्षा में सेंटर फरार हुए स्कॉलर की जांच को भेजी गयी थी पुलिस टीम-स्कॉलर व परीक्षार्थी दोनों के मोबाइल नंबर का पुलिस खंगाल रही सीडीआर मुजफ्फरपुर. नीट की परीक्षा के दौरान शहर के मालीघाट स्थित एक निजी स्कूल से फरार हुए स्कॉलर हुकमा राम व परीक्षार्थी राज पांडेय की गिरफ्तारी को लेकर इलाहाबाद से लेकर जोधपुर तक पुलिस ने छापेमारी की है. एसएसपी राकेश कुमार के निर्देश पर दोनों आरोपियों के नाम पते का सत्यापन करने के साथ- साथ गिरफ्तारी को लेकर एक विशेष टीम दोनों राज्यों में भेजी गयी थी. पुलिस ने जोधपुर और इलाहाबाद में एक सप्ताह तक कैंप की. लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. पुलिस को दोनों का मोबाइल नंबर मिला है. उसका पुलिस सीडीआर व टावर लोकेशन खंगाल रही है. स्कॉलर हुकमा राम के कमरे से जब्त किये गये दस्तावेज की भी पुलिस टीम गंभीरतापूर्वक जांच कर रही है. राजस्थान के जोधपुर में बुधवार को पुलिस टीम की जांच पूरी हो गयी है. देर रात पुलिस पदाधिकारी मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हो गए है. यहां पहुंचते ही हुकमा राम व राज पांडेय की गिरफ्तारी वारंट को लेकर कोर्ट में अर्जी दाखिल की जाएगी. इसके बाद इश्तेहार लेकर कुर्की की कार्रवाई होगी. सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने बताया कि यहां नीट परीक्षा में पेपर लीक का मामला नहीं था. फरार स्कॉलर हुकमा राम के ठिकाने पर छापेमारी की गयी है. वह किसान परिवार से होने के बावजूद काफी लग्जरियस लाइफ जीता था. उसकी गिरफ्तारी के बाद कई अहम खुलासे हो सकते हैं. जोधपुर से वापस लौटी पुलिस टीम जानकारी हो कि, नीट की परीक्षा के दौरान मालीघाट स्थित निजी स्कूल के फरार हुए स्कॉलर हुकमा राम की गिरफ्तारी को लेकर पिछले सप्ताह टीम जोधपुर भेजी गयी थी.वहीं, परीक्षार्थी राज पांडेय की गिरफ्तारी को लेकर दूसरी टीम इलाहाबाद के प्रयागराज गयी थी. हुकमा राम के घर पर पुलिस को उसकी मां मिली थी. जहां उसका पुलिस ने बयान दर्ज किया था. बेटे को जल्द से जल्द पुलिस के समक्ष प्रस्तुत करने को कहा था. वहीं राज पांडेय के पिता आरपी पांडेय प्रयागराज के ऑर्थो के मशहूर डॉक्टर है. पुलिस जब उनके घर पर पहुंची तो ताला लगा हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version