26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व मध्य रेल के क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान के सामान्य सहायक को दी हत्या की धमकी, प्राथमिकी दर्ज

पुलिस मामले की जांच में जुटी

संवाददाता, मुजफ्फरपुर क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान पूर्व मध्य रेल कंपनीबाग के सामान्य सहायक के पद पर कार्यरत अहियापुर के भिखनपुर निवासी रवि रंजन को हत्या की धमकी दी गयी है. दानापुर मंडल से प्रशिक्षण के लिए आये लोपा सवारी सह टीआरएस अरविंद कुमार पर यह आरोप लगा है. मामले को लेकर सामान्य सहायक रवि रंजन के लिखित शिकायत पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस इसके आधार पर मामले की जांच में जुट गयी है. प्राथमिकी में रवि रंजन ने बताया है कि वह बीते सात अगस्त को अपने दफ्तर में कार्य कर रहे थे. इस बीच अरविंद कुमार उसके टेबल के पास आये और जोर – जोर से चिल्लाते हुए उसके साथ गाली- गलौज करने लगे और हत्या की धमकी देने लगे. उसने उनको सरकारी काम करने से रोक रहा था. फिर, अगले दिन आठ अगस्त की सुबह अरविंद कुमार आये और बिना किसी बातचीत के ही फिर से हंगामा शुरू कर दिया. जब वह उनको अमर्यादित व्यवहार करने से मना किया तो अरविंद कुमार ने फिर से उसको हत्या करने की धमकी दी. कहा कि बाहर निकलो कैसे हत्या होगा पता भी नहीं चलेगा. जब इसकी जानकारी संस्था के उप प्राचार्य को हुई हो तो उन्होंने अरविंद कुमार के प्रशिक्षण को तत्काल प्रभाव से रोकते हुए उनको वापस मुख्यालय भेज दिया गया. वहीं, एक पत्र भी वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता पूर्व मध्य रेल दानापुर को भेजी गयी है. इसमें बताया गया है कि अरविंद कुमार बीते 29 जुलाई से सात अगस्त तक प्रशिक्षण के लिए आये हुए थे. प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद सात अगस्त को परीक्षा आयोजित हुआ. परीक्षा में अनुत्तिर्ण होने के बाद कॉरिडोर व कार्यालय में जोर- जोर से हंगामा करने लगे. कार्यालय कर्मी रवि रंजन को हत्या की धमकी दी है. अपर थानेदार राजकुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें