डिजिलॉकर में कागजात दिखाने के बाद भी जैतपुर पुलिस ने काटा चालान

डिजिलॉकर में कागजात दिखाने के बाद भी जैतपुर पुलिस ने काटा चालान

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 1:37 AM

प्रतिनिधि, सरैया जैतपुर थाना क्षेत्र में सरैया-मोतीपुर मार्ग पर शुक्रवार की रात लगभग 10 बजे कारगिल चौक के समीप वाहन जांच के क्रम में कार का कागजात दिखाने के बाद भी चालान काट दिया गया़ पीड़ित ने कहा है कि सभी कागजात की फोटो कॉपी साथ में थी़ साथ ही डिजिलॉकर में कागजात दिखाने के बाद भी चालान काटने तथा रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए सरैया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर अरार निवासी नीरज कुमार ने डीएम सुब्रत कुमार सेन को शनिवार को आवेदन देकर निष्पक्ष जांच की गुहार लगाई है. बताया है कि शुक्रवार की रात मोतिहारी स्थित अपनी ससुराल से सरैया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर अरार अपने घर कार से लौट रहा था. तभी मोतीपुर-सरैया एसएच-86 पर कारगिल चौक के समीप जैतपुर पुलिस वाहन जांच कर रही थी. इसी क्रम में अपनी कार के सभी कागजातों की फोटोकॉपी और डिजिलॉकर में कागजात दिखायी, जिसके बाद भी चालान काट दिया गया. पीड़ित कार चालक ने रिश्वत लेने, कागजात के बाद भी चालान काटने तथा पुलिस की छवि को धूमिल करने को लेकर निष्पक्ष जांच की गुहार डीएम से लगायी है. साथ ही बताया है कि पुलिस द्वारा रिश्वत मांगने सहित अन्य घटनाक्रमों का वीडियो भी उसके पास उपलब्ध है. हालांकि सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो दिनभर चर्चा का विषय बना रहा. थानाप्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि जांच के बाद दोषी पर कार्रवाई की जायेगी़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version