23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंडर-16 जिला क्रिकेट लीग में पुलिस लाइन व दिव्यांशी अकादमी ने जीते मैच

अंडर-16 जिला क्रिकेट लीग में पुलिस लाइन व दिव्यांशी अकादमी ने मैच जीते.

मुजफ्फरपुर. एमडीसीए द्वारा आयोजित अंडर-16 जिला क्रिकेट लीग में पुलिस लाइन क्रिकेट एकेडमी व दिव्यांशी क्रिकेट अकादमी ने जीत दर्ज की. दिव्यांशी क्रिकेट अकादमी ने डायमंड क्रिकेट क्लब को छह विकेट से हराकर पूर्ण अंक हासिल किया. वहीं, पुलिस लाइन क्रिकेट अकादमी ने बिहार स्टेट टी-20 क्रिकेट अकादमी को 251 रनों से हराकर विजय अभियान जारी रखा. पहले मैच में टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला करते हुए दिव्यांशी क्रिकेट अकादमी ने डायमंड क्रिकेट क्लब को 30 ओवर में 135 रनों पर रोक दिया. डायमंड की ओर से बल्लेबाजी करते हुए शमशाद ने 46, मुकुंद ने 23, संतरी ने 16, यशवर्धन ने 11, अयान जैकी ने 10 रन बनाये. गेंदबाजी में दिव्यांशी क्रिकेट अकादमी की ओर से आदर्श ने 3, अर्णव ने 3, बबलू ने 2, ऋषित ने 1 विकेट लिए. जवाब में खेलने उतरी दिव्यांशी क्रिकेट अकादमी ने 26 ओवर में ही दो विकेट खोकर मैच जीत लिया. इसमें आर्यन विमल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 54 रन, कप्तान रिशित ने भी 40 रनों की उपयोगी पारी खेली, तन्मय ने 15 रन, रवि नाबाद 4 रन बनाकर वापस लौटे. गेंदबाजी में डायमंड क्रिकेट क्लब के तरफ से यशवर्धन व दिव्यांशु को 1-1 विकेट लिए. मैच के मैन ऑफ द मैच आर्यन विमल को दिया गया. वहीं खेले गए दूसरे मैच में पुलिस लाइन क्रिकेट अकादमी ने बिहार स्टेट टी – 20 क्रिकेट अकादमी को 251 रनों से हराकर पूर्ण हासिल किया. पुलिस लाइन क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीत का पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर के मैच में 3 विकेट खोकर शानदार 369 रन बनाये. जिसमें आयुष ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 124 रन, अधिराज ने 87 रन, स्वयं ने 55 रन, शुभम ने 27 रन, प्रिंस ने 24 रन अपनी टीम के लिए बनाये. गेंदबाजी में बिहार स्टेट टी-20 क्रिकेट अकादमी के तरफ से शौर्य ने 1 व उज्जवल ने 1 विकेट लेने में सफलता प्राप्त की. जवाब में खेलने उतरी बिहार स्टेट टी-20 क्रिकेट अकादमी की पूरी टीम 118 रन बनाकर उट हो गई. जिसमें आंसू ने 26, फरहान ने 14, हम्माद ने 15, सत्यम ने 14, गोविंद ने 11 रन बनाये. पुलिस लाइन क्रिकेट अकादमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अधिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके, वहीं आयुष ने 2, अभिनव ने 2, नमन ने 1, सूर्यांश ने 1 विकेट लिए. मैन ऑफ द मैच आयुष राज को उनके शानदार शतक के लिए दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें