नाजायज वसूली कर रहे अतिक्रमणकारी दुकानदार को हिदायत देने गए ओपी प्रभारी पर फेंकी खौलती चाय, चेहरा झुलसा
एसकेएमसीएच में अतिक्रमणकारी दुकानदारों ने खौलती चाय मेडिकल ओपी प्रभारी सुमनजी झा पर फेंक दी. इससे उनका चेहरा झुलस गया. गंभीर हालत में उन्हें एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया. डाॅक्टर ने गंभीर हालत देख उन्हें पटना रेफर कर दिया.
एसकेएमसीएच में अतिक्रमणकारी दुकानदारों ने खौलती चाय मेडिकल ओपी प्रभारी सुमनजी झा पर फेंक दी. इससे उनका चेहरा झुलस गया. गंभीर हालत में उन्हें एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया. डाॅक्टर ने गंभीर हालत देख उन्हें पटना रेफर कर दिया.
इधर, अहियापुर पुलिस ने आरोपित चाय दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया. वह रसुलपुर सालिम की सरिता देवी है.ओपी प्रभारी सुमनजी झा के बयान पर महिला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी.
सुमनजी झा ने बताया कि एसकेएमसीएच के एमसीएच भवन के सामने कुछ लोग चाय नाश्ता की दुकान किये हुए थे. सूचना मिली कि मरीज के परिजन से नाजायज रुपये वसूल रहे हैं. सुरक्षा गार्ड के साथ मौके पर पहुंचे. हिदायत देकर दुकान हटाने को बोले. इस पर महिला गाली गलौज करने लगी. विरोध करने पर खौलती चाय चेहरा पर फेंक दी. इससे वहीं गिर गये.
सुरक्षा गार्ड उठा कर उन्हें इमरजेंसी में लाया. वे बेहतर इलाज के लिए पटना जाने को बोले. थानाध्यक्ष सुनील कुमार रजक ने बताया कि महिला दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.
Posted By: Thakur Shaktilochan