नेउरा गोलीकांड का सुराग नहीं मिलने से पुलिस के हाथ खाली

छेगन नेउरा गोलीकांड के 72 घंटा बीतने के बाद भी पुलिस अभी तक खाली हाथ है.पुलिस अभी तक अपराधियो तक नही पहुंच पायी है. प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है .

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 10:07 PM

मीनापुर : छेगन नेउरा गोलीकांड के 72 घंटा बीतने के बाद भी पुलिस अभी तक खाली हाथ है.पुलिस अभी तक अपराधियो तक नही पहुंच पायी है. प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है . थानाध्यक्ष कुमार संतोष रजक का कहना है कि गोलीकांड के कारणों का पता नहीं चलने से हमलोग परेशान हैं .प्राथमिकी में गोलीकांड का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है . परिजन कुछ बोलने को तैयार नहीं है .अपराधी दुकान में घुसा बकझक, लूटपाट किए बिना सीधे गोली मार दिया . ऐसे में कोई कारण तो जरूर होगा . दूसरी ओर जख्मी नंदलाल साह के पेट से गोली निकालने के लिए पीएमसीएच के डॉक्टरों ने तीन दिन का और वक्त मांगा है . वेंटिलेटर से उतार दिया है . वहीं पुत्र नीरज के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है . मालूम हो कि शुक्रवार की रात दो बाइक सवार अपराधियों ने किराना व्यावसायी नंदलाल साह पुत्र नीरज व पूर्व सरपंच विजय कुमार को गोली मार दी थी . शनिवार की रात इलाज के दौरान विजय की मौत हो गई थी .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version