कुख्यात छोटू सिंह के घर पर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया
कुख्यात छोटू सिंह के घर पर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया
ग्रामीण एसपी ने कहा कि एक माह में सरेंडर नहीं करने पर होगी कुर्की-जब्ती प्रतिनिधि, साहेबगंज पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है़ इसी क्रम में शनिवार को थाना क्षेत्र के बल्थी नरसिंह निवासी कुख्यात अपराधी छोटू सिंह उर्फ प्रताप राणा के घर पर पुलिस ने इश्तेहार चिपका दिया. कार्रवाई के दौरान बैंड-बाजा के साथ आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी गयी. साथ ही कहा कि आत्मसमर्पण नहीं करने पर एक माह के अंदर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई करने की बात कही. बता दें कि पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए सुराग देने वाले को इनाम के रूप में तीन लाख रुपये देने की घोषणा कर रखी है. ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि वह सदर थाना क्षेत्र के आपराधिक कांड में फरार चल रहा है. मौके पर एसडीपीओ कुमार चंदन, साहेबगंज थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार, राजेपुर थानाध्यक्ष राधेश्याम व सदर थानाध्यक्ष अस्मित कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है