शातिर अपराधी जॉनसन के ठिकाने पर पुलिस की छापेमारी, घर की होगी कुर्की
शातिर अपराधी जॉनसन के ठिकाने पर पुलिस की छापेमारी, घर की होगी कुर्की
-कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट मिलने के बाद पुलिस लगातार बना रही दबिश
-सरेंडर नहीं करने पर इश्तेहार के बाद घर की कुर्की की होगी कार्रवाईमुजफ्फरपुर.
ब्रह्मपुरा थाने की पुलिस ने कृष्णा टोली में गोलीबारी मामले में फरार चल रहे शातिर अपराधी शशांक राज उर्फ जॉनसन की गिरफ्तारी को लेकर शनिवार की देर रात उसके आधा दर्जन से अधिक ठिकाने पर छापेमारी की है. हालांकि, पुलिस टीम को उसको गिरफ्तार करने में सफलता हासिल नहीं हो पायी है. बताया जाता है कि ब्रह्मपुरा थानेदार सुभाष मुखिया को गुप्त सूचना मिली थी कि जॉनसन को झिटकहियां इलाके में देखा गया है. सूचना के आलोक में पुलिस टीम ने छापेमारी की लेकिन, वह पकड़ में नहीं आ सका. इसके बाद पुलिस ने उसके छिपने के सभी संभावित ठिकाने पर छापेमारी की. लेकिन, वह पकड़ में नहीं आ सका. थानेदार का कहना है कि उसके खिलाफ कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी है. अगर वह पकड़ में नहीं आता है, या फिर सरेंडर नहीं करता है तो इश्तेहार के बाद घर की कुर्की की कार्रवाई की जाएगी. जानकारी हो कि ब्रह्मपुरा थाने में ने गोलीबारी की घटना को लेकर अनिल राय ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें बताया गया था कि बीते पांच अगस्त की रात के करीब 2 बजे वह कृष्णा टोली ब्रह्मस्थान मंदिर के पास था और उसी समय बाइक से एक शशांक राज उर्फ जॉनसन मौर्या एक आदमी के साथ आया और बोला कि तीन दिन के अंदर पांच लाख रंगदारी मेरे घर पर पहुंचा दो नहीं तो तुम्हारी हत्या कर देंगे. यह कहने के बाद वह चला गया. जॉनसन भी ब्रह्मपुरा थाना के कृष्णा टोली का रहने वाला है. इसके बाद 10-11 अगस्त की रात करीब में जॉनसन फिर उसी बाइक से एक अन्य युवक के साथ पहुंचा. इस दौरान उसके साथ दूसरी बाइक से भी दो लड़के मेरे घर पहुंचे और गोली चलाई. घटना में वह बाल- बाल बच गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है