100 बैंक शाखाओं में पहुंची पुलिस, सुरक्षा व्यवस्था परखी

100 बैंक शाखाओं में पहुंची पुलिस, सुरक्षा व्यवस्था परखी

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 1:37 AM
an image

-बैंकों में लगी हॉट लाइन, सायरन, सीसीटीवी, गार्ड की जांच-सिटी एसपी के निर्देश पर शहर भर में चलाया गया अभियान

-शाखाओं में लिखा एसएसपी व क्षेत्र के थाने के मोबाइल नंबर

मुजफ्फरपुर.

पुलिस टीम ने शहर की 100 से अधिक बैंक शाखाओं में सुरक्षा व्यवस्था की परख की. सिटी एसपी विश्वजीत दयाल के निर्देश पर सभी थानेदारों ने अपने- अपने थाना क्षेत्रों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया. पुलिस की टीम शाखाओं में लगे सीसीटीवी कैमरे, सायरन, हॉट लाइन की जांच की. साथ ही बैंक में सुरक्षा को लेकर आर्म्स गार्ड है या नहीं, इसकी जांच की. बैंक के गेट किस स्थिति में रहते हैं, इसकी भी जानकारी जुटायी गयी.

मोबाइल नंबर लिखकर चिपकाने की बात कही.

पुलिस ने बैंक के मैनेजर से सुरक्षा को लेकर दी गयी गाइडलाइन का पालन हर हाल में करने का निर्देश दिया. बैंक परिसर के अंदर थानेदार से लेकर एसएसपी तक के मोबाइल नंबर लिखकर चिपकाने की बात कही. चेकिंग के दौरान पुलिस ने देखा कि कहीं कोई संदिग्ध व्यक्ति तो नहीं घूम रहा है. बैंक परिसर के मेन गेट पर लगा सीसीटीवी कैमरा का डायरेक्शन किस दिशा में है, इसको भी जांचा गया. नगर थाने की पुलिस ने 19 शाखाओं, वहीं बैंक, सदर , काजीमोहम्मदपुर, बेला, मिठनपुरा, अहियापुर, ब्रह्मपुरा, विवि, सिकंदरपुर, गरहा ओपी, मेडिकल ओपी क्षेत्र में टीम ने अपने क्षेत्र में विशेष जांच की.

युवक को पकड़ा तो थाने पहुंच गयीं महिलाएं

मुजफ्फरपुर. बाइक पर तीन लोग सवार होकर शहर में घूमने वाले लड़कों पर पुलिस सख्ती बरतेगी. सिटी एसपी विश्वजीत दयाल के निर्देश पर शहर में ट्रिपल बाइक सवार के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान काजीमोहम्मदपुर थानेदार अघोरिया बाजार चौक के पास चेकिंग कर रहे थे. एक बाइक पर सवार तीन लोग बेपरवाही से ड्राइव करते दिखे. इस दौरान पुलिस ने पीछा करके बाइक के साथ एक युवक को पकड़ लिया. वहीं, दो मौके से फरार हो गये. जब पुलिस उससे पूछताछ करने के लिए थाने लायी तो पकड़ाये युवक के परिवार की आधा दर्जन महिलाएं वहां पहुंच गयीं. पुलिस की जांच में पकड़ा गया युवक वैशाली का रहने वाला है. उसके परिवार की एक महिला सदस्य सदर अस्पताल में भर्ती थी. उसी को देखने वह आया था. हालांकि, बाइक का कागजात उसके पास नहीं होने के कारण गाड़ी जब्त कर ली गयी है. इधर, सिटी एसपी ने बताया कि शहर में ट्रिपल लोडिंग बाइक चलाने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. वह स्वयं वाहन चेकिंग करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version