बंगाल के अपहृत मजदूर की जानकारी देने वाले को मिलेंगे दो लाख रुपये

नेपाल बॉर्डर तक पुलिस ने की खोजबीन, नहीं मिल रहा सुराग

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2024 7:45 PM

संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीबीगंज में काम करने के लिए जाने के दौरान चार साल पहले लापता हुआ बंगाल का मजदूर सुजीत दास (27) अब भी लापता है. उसके बारे में पता बताने वाले को जिला पुलिस दो लाख रुपये का इनाम देगी. एसएसपी कार्यालय से इनाम की घोषणा का पोस्टर जारी किया गया है. सुजीत दास पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिला के हिली बैकुंठपुर हिली के निवासी है. उसके गायब होने के साढ़े तीन साल से अधिक बीत जाने के बाद भी सुराग नहीं मिल सका है. ब्रह्मपुरा पुलिस की टीम ने सात माह पहले इस मामले में ठेकेदार के मुंशी जहां मजदूर काम करने के लिए जाने वाला था, उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दी थी. जिला पुलिस की विशेष टीम ने गायब मजदूर की बरामदगी को लेकर उत्तर प्रदेश से लेकर झारखंड तक छापेमारी की. लेकिन, कुछ पता ही नहीं चला. जिला पुलिस ने सुजीत की बरामदगी के लिए शहर में जगह-जगह पोस्टर भी लगाए थे. मजदूर की मां शेफाली दास के बयान पर ब्रह्मपुरा में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसके बाद से पुलिस उसकी खोजबीन की. लेकिन, मजदूर के मानसिक रूप से कमजोर होने के कारण उसका कुछ पता नहीं चल पाया. जारी पोस्टर में गायब मजदूर का नाम सुजीत दास, उम्र 27 वर्ष, ऊंचाई पांच फीट एक इंच , भाषा बंगाली, पहनावा फुल पैंट ,टी- शर्ट व स्वेटर , पिता झंडू दास व पता पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर के हिली बैकुंठपुर हिली लिखा हुआ है. अब मुजफ्फरपुर पुलिस ने गायब मजदूर सुजीत दास का पता बताने वाले या बरामदगी में सहयोग करने वाले को दो लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है. इस संबंध में कोई भी जानकारी आप मोबाइल के माध्यम से दे सकते हैं. इन्हें दे सकते हैं जानकारी – एसएसपी राकेश कुमार – 9431822982 – सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित – 9473191765 – अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नगर टू- 9031862939 – ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष 9431822351

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version