Muzaffarpur News : भगवानपुर से पुलिस ने एक करोड़ का विदेशी शराब किया जब्त, चालक-खलासी गिरफ्तार
Muzaffarpur News : यूपी नंबर के कंटेनर ट्रक में कुरकुरे के पैकेट के अंदर छिपाकर लायी जा रही थी शराब.पटना सीआइडी की टीम के साथ संयुक्त रूप से सदर पुलिस ने की कार्रवाई
Muzaffarpur News : मुजफ्फरपुर में सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर चौक के समीप यूपी नंबर की कंटेनर से एक करोड़ रुपये (994 कार्टून) की विदेशी शराब जब्त की गयी है. पटना सीआइडी की सूचना पर सदर थाने की पुलिस ने यह कार्रवाई की है. पुलिस टीम ने मौके से कंटेनर के चालक व खलासी को भी गिरफ्तार किया है. उनकी पहचान राजस्थान के जलौर जिला के रहने वाले रमेश कुमार व गिरधारी जाट के रूप में किया गया है. पुलिस व सीआइडी की टीम शराब की डिलीवरी कहां देनी थी इसके बारे में जानकारी जुटा रही है. चालक के पास से बरामद मोबाइल की कॉल डिटेल्स व व्हाट्सएप चैटिंग खंगाली जा रही है. बरामद शराब चंडीगढ़ निर्मित है. सदर थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि शुक्रवार को आइजी मद्य निषेध पटना की ओर से एक गुप्त सूचना दी गयी कि यूपी नंबर की कंटेनर में विदेशी शराब की खेप भगवानपुर की ओर से गुजरनेवाली है. सूचना के आधार पर भगवानपुर चौक के पास चेकिंग लगाया गया था. कंटेनर को रोकने के बाद चालक व खलासी से पूछताछ की तो वह गलत रूट बताया. साथ ही कहा कि बताया कि इसमें कुरकुरे लोड है. जब कंटेनर का गेट खुलवाया तो कुरकुरे के पैकेट के अंदर से शराब के कार्टन छिपाकर रखे हुए थे. फिर, कंटेनर को कब्जे में लेकर चालक व खलासी को गिरफ्तार कर लिया. थाने लाकर शराब के कार्टून की गिनती शुरू की गयी. रात्रि करीब दस बजे गिनती समाप्त हुई. कंटेनर से 994 कार्टून विदेशी शराब जब्त किया गया है. लोकल धंधेबाज को चिन्हित किया जा रहा है. पुलिस को आशंका है कि स्थानीय धंधेबाज कंटेनर को कार या बाइक पर सवार होकर स्कॉट कर रहे होंगे. लेकिन, पुलिस के पहुंचते ही वह मौके से फरार हो गए होंगे. ़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है