संवाददाता, मुजफ्फरपुर अहियापुर पुलिस ने एक लग्जरी कार से हो रही शराब की तस्करी का खुलासा किया है. आरोपी ने पुलिस को भ्रमित करने के लिए लक्जरी गाड़ी के आगे पटना और पीछे दिल्ली का नंबर प्लेट लगा रखा था. लेकिन पुलिस की सजगता से उसे जब्त कर लिया गया. तलाशी में कार से 53 कार्टन शराब मिली. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है. शराब की तस्करी कहां से हो रही थी और कहां इसकी आपूर्ति की जानी थी. अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि की एक लग्जरी कार दरभंगा की ओर जा रही थी. सूचना मिली थी कार से शराब की तस्करी की जा रही है. उस गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया तो धंधेबाज गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया. अहियापुर पुलिस गाड़ी को जब्त कर थाने ले आयी. गाड़ी में अलग-अलग नंबर प्लेट लगे हुए थे. गाड़ी के अंदर 510 टेट्रा पैक शराब रखी गयी थी. गाड़ी मालिक की ओर से शराब तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है