मीनापुर :: दो दिनों में नेउरा गोलीकांड के अपराधियों को गिरफ्तार करे पुलिस : मंत्री
राज्य के पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने मंगलवार को छेगन नेउरा पहुंचकर गोलीकांड में मृतक व घायलों के परिजनों से उनके आवास पर पहुंचकर मुलाकात की.
आइजी, सिटी एसपी व एएसपी पूर्वी से बात कर मामले में शिथिलता पर जतायी नाराजगी मीनापुर : राज्य के पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने मंगलवार को छेगन नेउरा पहुंचकर गोलीकांड में मृतक व घायलों के परिजनों से उनके आवास पर पहुंचकर मुलाकात की. उन्होंने अधिकारियों को फोन कर दो दिनों में आरोपितों की गिरफ्तारी व उद्भेदन की मांग की. उन्होंने कहा कि कानूनी कार्रवाई में विलंब हो सकता है, लेकिन अपराधी को बचना मुश्किल है. वे सर्वप्रथम पूर्व सरपंच विजय प्रभाकर के पुत्र शेखर से मिले. वहां उन्होंने सिटी एसपी से बात की. कहा कि 10 दिन बीत चुके हैं. अभी तक अपराधियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने आइजी से भी बात कर अपराधियों को दो दिनों के अंदर गिरफ्तार करने को कहा. उन्होंने यह भी कहा कि व्यवसायी डरे-सहमे हैं. उन्होंने एएसपी शहरियार अख्तर से बात करते हुए कहा कि इस केस के आइओ थानाध्यक्ष मानसिक रूप से बीमार हैं. आप अपने स्तर से त्वरित कार्रवाई कर संलिप्त लोगों को गिरफ्तार करें. उसके बाद भीड़ से हटकर जख्मी किराना व्यवसायी नंदलाल की पत्नी व जख्मी पुत्र नीरज से उसके घर जाकर बात की तथा न्याय का भरोसा दिलाया. नंदलाल की पत्नी बात सुने बिना चल दिये मंत्री बताया गया कि मंत्री जल्दीबाजी में थे. इस कारण नंदलाल की पत्नी कुछ कह ही रही थी, फिर भी पूरी बात सुने बिना बीच में ही चल दिये. इसी बीच व्यवसायी गरीबनाथ साह पहुंचे और उन्होंने कहा कि 10 बजे रात में बंद होने वाला नेउरा बाजार घटना के बाद से शाम होने से पूर्व ही बंद हो जाता है. बगल में मंत्री जी का घर, फिर भी 10 दिन बाद मिलने आये लोगों ने कहा कि बगल में मंत्री जी का घर है, फिर भी 10 दिन बाद पीड़ितों से मिलने का समय मिला है. मंत्री के समक्ष ही एक ग्रामीण ने कहा कि हम बनिया जाति के लोग भाजपा को वोट देते हैं और हमलोग ही सुरक्षित नहीं हैं. अखिल भारतीय वैश्य महा सम्मेलन के प्रदेश उपाध्यक्ष तथा वरिष्ठ भाजपा नेता साहू भूपाल भारती ने कहा कि मीनापुर पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी करने के बजाये पीड़ित परिवार को ही प्रताड़ित कर रही है. इससे नेउरा बाजार के व्यवसायियों में जबरदस्त आक्रोश है़ समय रहते कार्रवाई नहीं होने से यह गुस्सा जनाक्रोश में बदल सकता है. मौके पर संजय कुमार, चंदेश्वर साह, राज कुमार साह, रोहित गुप्ता सहित दर्जनभर लोग उपस्थित थे. मालूम हो कि छेगन नेउरा में 10 दिन पूर्व किराना व्यवसायी नंदलाल साह व उनके पुत्र नीरज को अपराधियों ने गोली मार दी थी़ भाई को बचाने गये पूर्व सरपंच विजय प्रभाकर को सिर में गोली मार दी. इलाज के दौरान दूसरे दिन प्रभाकर की मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है