इलाहाबाद व जोधपुर से जांच कर लौटी पुलिस टीम
इलाहाबाद व जोधपुर से जांच कर लौटी पुलिस टीम
-सिटी एसपी को दी कार्रवाई की रिपोर्ट, कोर्ट में लगायेगी अर्जी-नीट में फरार स्कॉलर व परीक्षार्थी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही प्रयास मुजफ्फरपुर. नीट में मालीघाट स्थित एक निजी स्कूल से फरार हुए स्कॉलर हुकमा राम व परीक्षार्थी राज पांडेय के नाम व पते का सत्यापन करके जिला पुलिस की टीम लौट आयी है. सिटी एसपी ने दोनों आरोपियों के सत्यापन को लेकर दो अलग- अलग पुलिस पदाधिकारी की टीम को भेजा था. लौटे पुलिस पदाधिकारियों ने हुकमा राम व राज पांडेय के संबंध में जुटायी जानकारी की रिपोर्ट सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित को सौंप दी है. इसमें दोनों आरोपियों के नाम- पते का सत्यापन करने, उनके परिवार के सदस्यों व संस्थान जहां पढ़ाई करता था, इसकी पूरी जानकारी सिटी एसपी को दी है. अब पुलिस टीम दोनों नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी वारंट को लेकर कोर्ट में अर्जी दाखिल करेगी. हुकमा राम जिस सॉलभर गैंग से जुड़ा था. इसके बारे में भी पुलिस टीम जानकारी जुटा रही है. जांच के लिए जोधपुर गाए पुलिस पदाधिकारियों का कहना है कि स्कॉलर हुकमा राम के संबंध में कई अहम कागजात मिले हैं. इसी आधार पर ठोस कार्रवाई की जाएगी. सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने बताया है कि नीट परीक्षा में फरार स्कॉलर के नाम- पते के सत्यापन को टीम भेजी गयी थी. इलाहाबाद से लेकर जोधपुर तक जांच की गयी है. अब पुलिस जल्द ही दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी वारंट को कोर्ट में अर्जी दाखिल करेगी. इसके बाद इश्तेहार व कुर्की की कार्रवाई होगी. वहीं, परीक्षा सेंटर से स्कॉलर के फरार होने के मामले में तत्कालीन प्रिंसिपल की संदिग्ध भूमिका मिली थी. लेकिन, अभी तक की जांच में उनके खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं मिला है. वहीं, जिस हॉल में वह परीक्षा दिया था उसका सीसीटीवी भी जब्त किया गया है. उसका भी अवलोकन किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है