14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जोधपुर एम्स के स्कॉलर व परीक्षार्थी की गिरफ्तारी को राजस्थान व पटना जाएगी पुलिस टीम

जोधपुर एम्स के स्कॉलर व परीक्षार्थी की गिरफ्तारी को राजस्थान व पटना जाएगी पुलिस टीम

संवाददाता, मुजफ्फरपुर

मिठनपुरा थाना क्षेत्र के मालीघाट स्थित एक निजी स्कूल में आयोजित नीट की परीक्षा के दौरान सेंटर से फरार हुए स्कॉलर हुकमा राम व परीक्षार्थी राज पांडेय पर जिला पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पुलिस की दो अलग- अलग टीम जोधपुर एम्स व पटना जाकर दोनों आरोपियों के ठिकाने पर छापेमारी करेगी. अगर वे फरार पाये जाते हैं, तो उनके नाम- पते का सत्यापन करके उनका कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट लिया जाएगा. इससे पहले जिला पुलिस की टीम ने जोधपुर एम्स प्रबंधन को पत्र लिखकर हुकमा राम के संबंध में पूरी जानकारी दे दी है.

सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने बताया कि नीट परीक्षा के दौरान सेंटर से फरार हुए जोधपुर एम्स के स्कॉलर हुकमा राम व परीक्षार्थी राज पांडेय की गिरफ्तारी को लेकर जोधपुर व पटना टीम भेजी जाएगी. वहीं, प्रिंसिपल की भूमिका संदिग्ध है, उनकी भी जांच की जा रही है. जानकारी हो कि पांच मई को आयोजित नीट की परीक्षा के दौरान मालीघाट स्थित एक निजी स्कूल के सेंटर से स्कॉलर के फरार होने की घटना में मिठनपुरा थाने के दारोगा रामकृष्ण परमहंस के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसमें जोधपुर एम्स के स्कॉलर हुकमा राम व परीक्षार्थी राज पांडेय को नामजद आरोपी बनाया गया था. प्राथमिकी के बाद सिटी एसपी अगले दिन स्कूल जाकर छानबीन किये हैं. जांच के बाद उन्होंने बताया था कि फर्जी अभ्यर्थी हुकमा राम जोधपुर एम्स में थर्ड सेमेस्टर का छात्र है. वह एक स्कॉलर है. करीब चार लाख रुपये में उसने असली परीक्षार्थी राज पांडेय की जगह नीट की परीक्षा में बैठने का सौदा किया था.

बताया गया कि सेंटर पर सभी परीक्षार्थियों का बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन कराया गया था. इस दौरान उक्त फर्जी परीक्षार्थी का वेरिफिकेशन नहीं हुआ, जिससे वह पकड़ा गया था. सिटी एसपी ने बताया था कि परीक्षा की रात साढ़े आठ बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि मालीघाट के डीएवी स्कूल में फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया है. सूचना पर पुलिस पहुंची थी. तब तक वह फरार हो चुका था. स्कूल में परीक्षा के दौरान जिला प्रशासन से मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गयी थी. लेकिन, स्कूल प्रबंधन की ओर से उनको भी फर्जी अभ्यर्थी पकड़ाने की सूचना से अवगत नहीं कराया गया था. न ही स्कूल प्रशासन ने थाने में लिखित शिकायत दी थी. इसलिए पुलिस के बयान पर एफआइआर दर्ज की गयी. स्कूल प्रिंसिपल की भूमिका की भी जांच की जा रही है. जो भी दोषी होंगे, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें