मासूम मिष्टी की कातिल मां को स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाने की पुलिस करेगी अनुशंसा

अंडरग्राउंड हुए महिला के प्रेमी के लोकेशन को पुलिस कर रही ट्रेस

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 10:03 PM

-केस के आइओ जल्द दायर करेंगे चार्जशीट मुजफ्फरपुर. साढ़े तीन साल की मासूम मिष्टी की कातिल मां काजल को पुलिस स्पीडी ट्रायल चलवाकर सजा दिलायेगी. इसको लेकर केस के आइओ दारोगा परमहंस ने कागजी कार्रवाई शुरू कर दी है. जल्द ही पुलिस आरोपी मां काजल के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दायर करेगी. इसके बाद स्पीडी ट्रायल चलाने को लेकर अनुशंसा करेगी. इधर, महिला काजल की गिरफ्तारी के बाद से उसके फरार प्रेमी के लोकेशन को ट्रेस कर रही है. हालांकि, पुलिस की अब तक की छानबीन में इस हत्याकांड में प्रेमी की डायरेक्ट संलिप्तता सामने नहीं आयी है, लेकिन उसके मोबाइल को स्विच ऑफ करके फरार होने से अब उसपर शक की सुई घूमने लगी है. पुलिस उसके लोकेशन को लगातार ट्रेस कर रही है कि आशंका है कि वह दक्षिण भारत के किसी राज्य में गिरफ्तारी या फिर पूछताछ के डर से जाकर छिप गया है. पुलिस उसके दो रिश्तेदार को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर चुकी है. जानकारी हो कि, मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग स्थित जानकी वल्लभ शास्त्री लेन में एक सूटकेस में साढ़े तीन साल की मासूम बच्ची का शव बरामद हुआ था. पुलिस ने मैनुअल व टेक्निकल इनपुट के आधार पर अनुसंधान करके हत्याकांड का खुलासा किया. इसमें मासूम मिष्टी की हत्या उसकी मां काजल कुमारी के द्वारा की जाने की बात कही गयी. पुलिस ने बताया कि प्रेमी के चक्कर में पड़कर काजल ने अपनी मासूम बेटी की सब्जी काटने वाली चाकू से गला काट कर हत्या कर दी. वह क्राइम पेट्रोल देखकर बेटी की हत्या की प्लानिंग तैयार की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version