20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस वैन ने बाइक सवार चाट- चाउमीन दुकानदार को रौंद दिया, सड़क जाम हंगामा

पुलिस वैन ने बाइक सवार चाट- चाउमीन दुकानदार को रौंद दिया, सड़क जाम हंगामा

मिठनपुरा थाना के बीएमपी- 06 भारत माता चौक के समीप की घटना क्यूआरटी के साथ स्थानीय पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ा मुजफ्फरपुर. मिठनपुरा थाना क्षेत्र के बीएमपी- 06 भारत माता चौक के समीप शुक्रवार की रात पुलिस वैन ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया. जख्मी की पहचान चूना भट्टी मालीघाट निवासी सोनू कुमार के रूप में की गयी है. वह बीएमपी -06 के समीप ही चाट- चाउमीन का ठेला लगाता है. जख्मी हालत में उसको इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सिर में चोट लगने के कारण उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद उसके मोहल्ले से दर्जनों की संख्या में लोग सड़क पर उतर गये. पुलिस वैन को घेर कर हंगामा करने लगे. माहौल बिगड़ा देखकर मिठनपुरा थाने की पुलिस ने क्यूआरटी व डायल 112 की टीम को मौके पर बुलाया व हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ कर मामले को शांत करवा दिया गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार, पुलिस वैन पर राशन लोड है. बाइक सवार अपने साइड से जा रहा था जबकि पुलिस वैन रौंग साइड में जाकर बाइक सवार को ठोकर मारी है. उसकी बाइक पुलिस भान के नीचे क्षतिग्रस्त हालत में सड़क पर गिरी मिली है. मिठनपुरा पुलिस का कहना है कि माहौल बिल्कुल शांतिपूर्ण है. बाइक सवार की गलती से यह दुर्घटना हुई है. जख्मी का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें