20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: मुजफ्फरपुर में अपराधियों का पीछा कर रही पुलिस की गाड़ी पलटी, दारोगा समेत सात पुलिसकर्मी घायल

मुजफ्फरपुर में सुजावलपुर में पकौड़ी चौक के निकट बाइक से भाग रहे बदमाशों का पीछा करने के दौरान पुलिस की गश्ती गाड़ी सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी. कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गये.

मुजफ्फरपुर: सकरा थाना क्षेत्र के सुजावलपुर बेझा सड़क पर बाइक से भाग रहे बदमाशों का पीछा करने के दौरान पकौड़ी चौक के निकट संतुलन बिगड़ने से पुलिस की गश्ती गाड़ी सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी. गाड़ी पर सवार एसआइ सहित सात पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये. गाड़ी पलटने के बाद बदमाश बेझा की तरफ फरार हो गये.

दुर्घटना की सूचना पर सकरा थानाध्यक्ष सरोज कुमार, एसआइ सुनील थापा, सत्येंद्र पांडेय, एएसआई अशोक कुमार दुबे घटना स्थल पर पहुंचे. जख्मी पुलिस अधिकारी को स्थानीय लोगों के सहयोग से गाड़ी का शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया. उसके बाद सभी घायलों को सकरा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में एसआइ मनीष कुमार सिंह (37), पुलिस कर्मी रमेश कुमार ठाकुर (55), महेश्वर राय (55) एवं दीपक कुमार (27) आदि शामिल हैं.

बताया जाता है कि पुलिस गश्ती गाड़ी पर सवार एसआइ पुलिस बल के साथ गुरुवार की रात करीब दो बजे सुजावलपुर चौक पर गश्ती कर रहे थे. इसी दौरान अपाचे बाइक पर सवार दो बदमाश हथियार के साथ सुजावलपुर बेझा सड़क से भागने लगे.

Also Read: रामनवमी 2022: दो लाख राम भक्त आयेंगे पटना के महावीर मंदिर, 16 बड़ी स्क्रीनों पर कर सकेंगे दर्शन

पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने अपनी बाइक की स्पीड तेज कर दी. इस पर पुलिस गाड़ी से पुलिस अधिकारी एवं कर्मियों ने अपराधियों का पीछा किया. पकौड़ी चौक के निकट संतुलन खोने से पुलिस गाड़ी सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें