सोना दुकान में लूटपाट व पुलिस पर फायरिंग करके फरार बदमाश तीन साल बाद गिरफ्तार
सोना दुकान में लूटपाट व पुलिस पर फायरिंग करके फरार बदमाश तीन साल बाद गिरफ्तार
सरैयागंज स्थित श्री अलंकार ज्वेलर्स में अपराधियों ने की थी लूटपाटपुलिस ने भागने के दौरान गिरोह के अपराधी को किया था गिरफ्तार
न्यू पुलिस लाइन चौक से गिरोह के दो शातिर को पकड़ कर भेजा जेलमुजफ्फरपुर.
नगर थाना क्षेत्र के गोला रोड सरैयागंज स्थित श्री अलंकार ज्वेलर्स में 26 जून, 2021 को हुए लूटपाट के बाद पुलिस पर फायरिंग करके फरार अपराधी को पुलिस ने दबोच लिया है. वह अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ पैगम्बरपुर न्यू पुलिस लाइन चौक के समीप का रहने वाला अंकुश कुमार उर्फ कुंदन कुमार है. पुलिस ने सोमवार को नगर थाने पर आरोपी से पूछताछ करने के बाद उसको कोर्ट में प्रस्तुत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस कांड में पुलिस पहले ही तीन अपराधी को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है. सरैयागंज स्थित श्री अलंकार ज्वेलर्स में 26 जून, 2021 को अपराधियों ने घुसकर दिनदहाड़े पिस्टल के बल पर लूटपाट किया था. भागने के दौरान पुलिस ने एक बदमाश को पकड़ लिया था. वहीं, दो शातिर पुलिस पर फायरिंग करते हुए पैदल ही गली के रास्ते से फरार हो गया था. हालांकि, इस घटना में किसी को गोली नहीं लगी थी.पकड़ा गया शातिर छोटू कुमार उर्फ नेहाल से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने भागने वाले अपने दो साथी अहियापुर के कोल्हुआ पैगम्बरपुर के सिद्धार्थ कुमार उर्फ राजू व कोल्हुआ पैगम्बरपुर न्यू पुलिस लाइन चौक के अंकुश कुमार उर्फ कुंदन के बारे में जानकारी थी. नगर थानेदार शरत कुमार ने बताया कि अंकुश इस कांड में फरार चल रहा था उसको गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है