13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्ल्स स्कूल और काॅलेजों के पास स्मैकियों-नशेड़ियों को खदेड़ेगी पुलिस

गर्ल्स स्कूल और काॅलेजों के पास स्मैकियों-नशेड़ियों को खदेड़ेगी पुलिस

– लड़कियों को इनसे निपटने के लिए किया जायेगा तैयार-महिला पुलिस कर्मी करेंगी छात्राओं से निरंतर संवाद

मुजफ्फरपुर.

जिले के गर्ल्स स्कूलों और कॉलेजों के पास मंडराने वाले नशेड़ियों और स्मैकियों से निपटने के लिए पुलिस की ओर से अभियान चलाया जाएगा. इसको लेकर शहरी क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गर्ल्स स्कूलों को चिह्नित किया जाएगा. स्कूल में प्रवेश और छूट्टी के समय छात्राओं के साथ किसी प्रकार की दुर्व्यवहार की घटना न हो इसको लेकर डायल-112 और थाने की गश्ती भी सक्रिय रहेगी. इसके साथ ही पुलिस की टीम स्कूलों में जाकर बच्चियों से संवाद करेगी. उनकी समस्याओं को जानेगी और स्मैकियों, नशेड़ियों से निपटने के लिए उन्हें तैयार करेगी. उनमें आत्मबल विकसित करने और किसी भी विकट परिस्थिति में पुलिस से मदद लेने के तरीकों से भी उन्हें अवगत कराया जाएगा. इस कार्य के लिए महिला पुलिस पदाधिकारियों को आगे रखा जायेगा. ये विभिन्न स्कूलों में जाकर निरंतर छात्राओं को अवेयर कर उनका आत्मविश्वास बढ़ाएंगी. नगर थानाध्यक्ष शरत कुमार ने बताया कि शिकायत मिली है कि एमएसकेबी स्कूल के पास और कई बार परिसर में भी स्मैकिये घुस जाते हैं. कई अन्य स्कूलों के पास भी नशेड़ियों का जमावड़ा रहता है. ऐसे में गश्ती के माध्यम से इनपर नजर रखी जा रही है. वहीं इनसे निपटने को लेकर योजना बनायी गयी है. छात्राओं को भी इसके लिए तैयार किया जायेगा.

अन्य थाना क्षेत्रों में भी चलेगा अभियान

जिला पुलिस की योजना के अनुसार छात्राओं को किसी भी विषम परिस्थिति से निपटने के लिए उनमें आत्मबल विकसित करने और असामाजिक तत्वों को स्कूल परिसर से दूर करने को लेकर निरंतर अभियान चलाया जाएगा. इसको लेकर प्रथम चरण में शहरी क्षेत्र के विभिन्न गर्ल्स स्कूलों के पास यह अभियान चलेगा. कई बार छात्राओं के स्कूल-कॉलेज से निकलने के बाद उनके साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं सामने आयी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें