पुलिस के पास अब क्राइम के हेड के अनुसार होगी हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की सूची

पुलिस के पास अब क्राइम के हेड के अनुसार होगी हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की सूची

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 12:43 AM

-एसएसपी के आदेश के अनुसार जिले के सभी थानेदार तैयार कर रही सूची-पुलिस लिस्ट में शामिल अपराधियों की गतिविधियों पर लगातार रखेगी निगरानी

मुजफ्फरपुर.

जिला पुलिस के बाद अब हिनियस क्राइम में गिरफ्तार करके जेल भेजे गए हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की अलग- अलग सूची तैयार करेगी. एसएसपी ने जेल से छूटे हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की गतिविधियों पर निगरानी करने का निर्देश दिया है. इसको लेकर सभी थानेदार हिनियस क्राइम लूट, छिनतई, आर्म्स तस्करी, रंगदारी, डकैती, फिरौती के लिए अपहरण, कांट्रैक्ट किलर, गृहभेदन, मानव तस्करी, शराब व मादक पदार्थ की तस्करी में जेल भेजे गए बदमाशों का डाटा तैयार कर रही है. थाना स्तर पर पुलिस पदाधिकारियों की टीम लिस्ट के अनुसार अपराधियों की गतिविधियों पर निगरानी रखेगी. नगर, अहियापुर, सदर, मिठनपुरा, ब्रह्मपुरा समेत अधिकांश थाने की पुलिस सीडी पार्ट टू से हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की क्राइम के हेड के अनुसार डाटा तैयार कर रही है. इसको थाने के अलग- अलग पदाधिकारियों के बीच में सर्कुलेट किया जाएगा. संबंधित पदाधिकारी या सेक्टर पदाधिकारी डाटा के अनुसार अपराधियों के गतिविधियों पर निगरानी रखेगी.

जानकारी हो कि इस माह की क्राइम मीटिंग में एसएसपी ने क्राइम कंट्रोल को लेकर जिले के थानेदारों को कई बिंदुओं पर निर्देश जारी किया है. कहा था कि पूर्व में संपत्ति मूलक अपराध तथा पेशेवर अपराध में संलिप्त रहे अपराधियों की सूची अपडेट करके उन पर निगरानी रखना. इनका डोजियर तैयार करना. अपराधियों के संबंध में सूचना संकलन करने के लिए गुप्तचर बनाना. बीट सिपाही व चौकीदार के कार्य सौंप कर उससे चौकीदार परेड आयोजित कर जानकारी लेना. अपराध के हॉटस्पॉट की मेपिंग करना उसका मानचित्र तैयार करना आदि था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version