50 हजार इनामी अपराधी रवि सहनी को पुलिस रिमांड पर लेकर करेगी पूछताछ

50 हजार इनामी अपराधी रवि सहनी को पुलिस रिमांड पर लेकर करेगी पूछताछ

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 12:18 AM

-अहियापुर के शेखपुर का रहने वाला है शातिर रवि सहनी -दबिया से काटकर गोनौर सहनी की हत्या में था वांटेड

मुजफ्फरपुर.

अहियापुर थाने की पुलिस 50 हजार रुपये का इनामी अपराधी रवि सहनी को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. उसके खिलाफ गोनउर सहनी हत्याकांड सहित अन्य कई मामले भी दर्ज है. पुलिस दबिश के बाद उसने बीते दिनों उसने कोर्ट में सरेंडर किया था. गनौर सहनी हत्याकांड में जल्द ही पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. इसको लेकर सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने केस के आइओ को निर्देश दिया है. उससे पूछताछ में हत्याकांड सहित अन्य मामलों का भी राज खुल सकता है. जानकारी हो कि अहियापुर थाना के शेखपुर माई स्थान के समीप घर मे घुस कर बीते एक अक्टूबर की रात करीब साढ़े नौ बजे गनउर सहनी की दबिया से काटकर हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी. इस संबंध में मृतक की भाभी तारा देवी के फर्द बयान पर अहियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इसमें रवि सहनी सहित अन्य को नामजद किया गया था. घटना के बाद से रवि सहनी लगातार फरार चल रहा था. पुलिस उसकी तलाश में लगातार जुटी थी. संभावित उसके दर्जनो ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. इसी बीच बीते दिन पहले उसने सरेंडर किया था. अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि उसको रिमांड पर लेकर पूछताछ करने के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावे फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उन सभी को भी गिरफ्तार किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version