सिपाही व वर्दी दुकानदार भिड़े, हुई मारपीट
सिपाही व वर्दी दुकानदार भिड़े, हुई मारपीट
-बेल्ट के 20 रुपये के चक्कर में हुआ विवाद-हमला करने वाले दुकानदार को पुलिस ने हिरासत में लिया
मुजफ्फरपुर.
जिला परिषद मार्केट स्थित वर्दी की दुकान में बेल्ट खरीदने के क्रम में पैसा ज्यादा लेने का विवाद हुआ गया. इस घटना में जमकर मारपीट हुई. दुकानदार व सिपाही ने एक-दूसरे पर जमकर लात-घूंसे व डंडे चलाए. इस दौरान काफी संख्या में लोगाें की भीड़ मौके पर जुट गयी थी. सूचना मिली तो नगर थाने की पुलिस टीम भी पहुंच गयी. वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है. सिपाही की लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने मारपीट करने के आरोपी दुकानदार को थाने ले आयी. वह सीतामढ़ी के बेलसंड का रहनेवाला है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सिपाही व दुकानदार की गलती ढूंढ़ रही है. अगर सिपाही पर पहले दुकानदार की पिटाई करने का आरोप साबित हो गया है तो उसे निलंबित करने की अनुशंसा की जायेगी.सिपाही ने नगर थानेदार को बताया है कि वह एक अधिकारी का बॉडीगार्ड है. सोमवार की दोपहर में बेल्ट खरीदने के लिए दुकान में पहुंचा था. वहां 20 रुपये को लेकर दुकानदार से विवाद हो गया. वह बेल्ट वापस करके पैसा मांगने लगा तो उसने रुपये देने से मना कर दिया. बेल्ट फेंका तो इसपर दुकानदार उसके ऊपर डंडे से हमला कर दिया. उसे गालियां दीं. वहीं, दुकानदार का कहना है कि पहले सिपाही ने बेल्ट फेंका. वह उसके अंगूठा में तेज से लगा और खून निकलने लगा. विरोध किया तो उसने दुकान में घुसकर थप्पड़ मार दिया. इसके बाद उसने डंडा चलाया. थानेदार शरत कुमार का कहना है कि दोनों से पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है