सिविल ड्रेस में शराब धंधेबाजों को संरक्षण देता है सिपाही

सिविल ड्रेस में शराब धंधेबाजों को संरक्षण देता है सिपाही

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 12:33 AM
an image

एसएसपी से मिलने पहुंचे मोतीझील व पांडेय गली के मोहल्ले के लोग

मुजफ्फरपुर.

शराब धंधेबाजों को संरक्षण देने में एक सिपाही की संलिप्तता का मामला सामने आया है. मोतीझील व पांडेय गली में शराब तस्करों को संरक्षण देने और उससे अवैध लाभ लेने को लेकर कुछ स्थानीय लोगों ने एसएसपी के यहां शिकायत की है. लोगों ने बताया है कि सिपाही बिना नंबर की बाइक पर सवार होकर सिविल ड्रेस में आता है. तस्करों से मिलकर शराब की तस्करी कराता है. गाड़ी पर पुलिस का सिंबल है और वह अपने आप को स्थानीय थाना में होने का धौंस दिखाता है.

शराब की होम डिलीवरी करते हैं.

तस्करों से वसूली के बाद वह लौट जाता है. इसके बाद ये धंधेबाज लगातार शराब की बिक्री करते हैं. बाइक से भी शराब की होम डिलीवरी करते हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि एसएसपी से शिकायत करने गये थे. पर उनसे भेंट नहीं हो सकी है. सिपाही के संरक्षण देने के कारण शराब तस्कर का मनोबल बढ़ा हुआ है. उससे मिलने अलग-अलग लोग आते रहते हैं और इस कारण महिलाएं यहां से गुजरने में परहेज कर रही हैं. लोगों ने कहा कि जब उन्होंने सिपाही से बात करने की कोशिश की तो उसने कार्रवाई करने की धमकी दी और वहां से चला गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version