एक सप्ताह की छुट्टी लेकर गया सिपाही, 155 दिनों बाद लौटा थाने
नगर थाने से एक सप्ताह की छुट्टी लेकर घर गया सिपाही रविवार को 155 दिनों के बाद वापस थाने लौटा. इस बीच उसने थाने को अनुपस्थित होने की कोई सूचना भी नहीं दी.
मुजफ्फरपुर. नगर थाने से एक सप्ताह की छुट्टी लेकर घर गया सिपाही रविवार को 155 दिनों के बाद वापस थाने लौटा. इस बीच उसने थाने को अनुपस्थित होने की कोई सूचना भी नहीं दी. रविवार की दोपहर में जब वह थाने पहुंचा. उसने तबीयत खराब होने की बात कही. जब थानाध्यक्ष शरत कुमार ने उससे पूछताछ की तो उसने कहा कि वह नवादा स्थित अपने घर गया था. वहां कमर में दर्द हो गयी. जब उन्होंने अस्पताल में इलाज की बात पूछी तो उसने संतोषजनक उत्तर नहीं दिया. ऐसे में इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दी गयी है. साथ ही थाने में उसका योगदान नहीं कराया गया है. बताया गया कि वह एक सप्ताह की छुट्टी लेकर गांव गया था, लेकिन इसके पांच महीने से अधिक बीत जाने पर भी नहीं लौटा. उसने बीच में थाने को जानकारी भी नहीं दी. रविवार को थाने पहुंचा और तबीयत खराब रहने की बात कही, लेकिन अस्पताल में इलाजरत होने की बात पूछे जाने पर उसने संतोषजनक उत्तर नहीं दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है