-रोटरी क्लब ने किया पब्लिक इमेज कम पोलियाे सेमिनार-कई राज्यों से आये अतिथि, नये केस मिलने पर हुई चिंता
मुजफ्फरपुर.
सभी रोटरी क्लबों की ओर से पब्लिक इमेज कम पोलियो सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें बिहार झारखंड के सभी क्लबों के सदस्य आये थे. इस दौरान पाकिस्तान में 32 व अफगानिस्तान में 22 नये केस आने पर चिंता व्यक्त की गयी. अपने देश में फिर से यह नहीं फैले, इसके लिए उपायों की समीक्षा की गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ डीजी विपिन चाचान ने किया. राष्ट्रगान व दीप प्रज्वलन के बाद पीडीजी गोपाल खेमेका ,पीडीजी संजीव ठाकुर, डीजी विपिन चाचान ,मुख्य अतिथि इलाहाबाद से पीजी डॉ प्रमोद कुमार, विशिष्ट अतिथि कोलकाता से पीडीजी उत्तम गांगुली, प्रतिम बनर्जी व कुसुम ठाकुर ने बताया कि रोटरी कैसे पोलियो को विश्व से हटाने के लिए प्रयासरत है. यह भी चर्चा हुई कि आगे पोलियो उन्मूलन के लिए रोटरी किस प्रकार प्रयास करता रहेगा. वक्ताओं ने कहा पोलियो का निराकरण भारत से 2014 में हो गया है, लेकिन पास के देशों में पाये जाने की वजह से देश को फिर से असुरक्षा की भावना ने घेर लिया है.पोलियो के भारत में निराकरण के बाद भी रोटरी क्लब के द्वारा प्रतिवर्ष 420 करोड़ रुपये की राशि दे दी जाती है, जिससे पांच साल से कम उम्र के बच्चों को पोलियो की वैक्सीन अभी भी दी जा सके. हम पोलियो को खत्म करने के लिए संकल्पित हैं.सभा को पीजी राकेश प्रसाद व डीजीएन नम्रता नाथ ने भी संबोधित किया. इस सेमिनार में बिहार-झारखंड के सभी क्लबों के सदस्यों ने प्रतिभाग किया.स्वागत संबोधन राकेश चाचान व धन्यवाद ज्ञापन जिला सेक्रेटरी संदीप सर्राफ ने किया. संचालन डॉ नवीन कुमार व एजी सुधीर सिन्हा ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अजीत अग्रवाल, पूनम ठाकुर, डॉ शोभना चंद्रा, डॉ रागिनी रानी, शबनम, रूपा सिन्हा, डॉ सुरभि, डॉ एच एन भारद्वाज, एचएल गुप्ता, डॉ प्रवीण चंद्रा, अलका अग्रवाल, निकुंज रोटरी, वैभव, मृदुल के साथ सभी क्लबों के सभी सदस्यों ने योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है