15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोलियो ड्राॅप : एक भी बच्चा छूटा, सुरक्षा चक्र टूटा

पोलियो ड्राॅप : एक भी बच्चा छूटा, सुरक्षा चक्र टूटा

-जिले में 17 से 21 नवंबर तक चलाया जायेगा अभियान

मुजफ्फरपुर.

सदर अस्पताल में नवजात बच्चे को पोलियो से बचाव की खुराक पिलायी गयी. इसके साथ ही पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ उप विकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम ने किया.जिले में यह कार्यक्रम 17 से 21 नवंबर तक चलेगा. इसके बाद एक दिन मॉपअप राउंड में छूटे बच्चों को पोलियो की खुराक दी जायेगी. डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कहा है कि पोलियो की खुराक से एक भी लक्षित बच्चा वंचित न रहे, इसका ध्यान रखें. एक भी बच्चा छूटा तो सुरक्षा चक्र टूटा. उन्होंने लोगों से अपील की, कि जन्म से लेकर पांच वर्ष की उम्र वाले सभी बच्चों को पोलियो से बचाव की खुराक पिलायें. सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को हाट बाजार, खानाबदोश साइट, ईंट-भट्ठा पर चक्र के दौरान टीम द्वारा दो बार विजिट करने के निर्देश दिये. बीडीओ व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को अपने-अपने प्रखंडों में आशा, एएनएम, सेविका सहायिका, जीविका दीदी आदि के माध्यम से प्रचार- प्रसार कर लोगों को जागरूक व प्रेरित करने व पोलियो खुराक की दो बूंद अवश्य पिलाने को कहा.

अभियान की निगरानी करते रहें

डीएम ने सिविल सर्जन, सदर अस्पताल की पूरी टीम सहित सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ बैठक कर पल्स पोलियो अभियान का सफल एवं सुचारू संचालन करने व जरूरी तैयारी एवं सुदृढ़ व्यवस्था रखने का निर्देश दिया.इसके लिए सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को अपने-अपने प्रखंड में इस अभियान से संबद्ध टीम के प्रतिदिन के कार्यों की प्रभावी मॉनीटरिंग करने व शाम में समीक्षा कर शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का सख्त निर्देश दिया. इसमें लगभग आठ लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य है. इसके लिए 1798 घर-घर टीम, 283 ट्रांजिट टीम, 62 मोबाइल टीम, 768 सुपरवाइजर को प्रशिक्षित कर लगाया गया है. 166 सब डिपो बनाये गये हैं. जहां से टीका कर्मी वैक्सीन व आइस पैक का उठाव व वापसी करेंगे. मौके पर सीएस डॉ अजय, एसीएमओ डाॅ सीएस प्रसाद, चिकित्सा पदाधिकारी एमसीएच, एसएमसी यूनिसेफ शशिकांत सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें