-बेला इंडस्ट्रियल एरिया स्थित महिला पॉलिटेक्निक में सेकेंड सेमेस्टर की थी छात्रा- सेकेंड सेमेस्टर का शुक्रवार को आया था रिजल्ट, एक विषय में लगा था बैक मुजफ्फरपुर. बेला इंडस्ट्रियल एरिया स्थित राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के हॉस्टल की छत से एक छात्रा छलांग लगाकर सुसाइड कर ली. घटना शनिवार अहले सुबह की है. हॉस्टल के चौथे माले से छलांग लगाने के कारण छात्रा सिर के बल नाली में गिरी और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. उसकी पहचान सारण जिले के सोनपुर की रहने वाले सिपाही दास की पुत्र अंजली कुमारी (17) के रूप में की गयी है. छात्रा के जमीन पर गिरने के बाद हुई आवाज से अन्य छात्राएं व हॉस्टल के गार्ड उसकी तरफ दौड़े. सिर से अत्यधिक ब्लीडिंग होने के कारण अंजली की मौत हो चुकी थी. हॉस्टल के वार्डन व गार्ड ने इसकी सूचना कॉलेज प्रशासन व बेला थाने की पुलिस को दी. थानेदार रंजना वर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची. सुसाइड स्पॉट को घेर कर छानबीन की. पुलिस ने मृत छात्रा के कमरे की भी तलाशी ली. इस दौरान कोई सुसाइड नोट नहीं बरामद हुआ है. पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर उसको पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. जानकारी के अनुसार अंजली कुमारी महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में इलेक्ट्रिकल ब्रांच में सेकंड सेमेस्टर की छात्रा थी. पुलिस की जांच में पता चला है कि उसका सेकंड सेमेस्टर का रिजल्ट शुक्रवार को ही जारी हुआ है. इनमें उसे एक सब्जेक्ट में बैक लग गया था. इससे पहले फर्स्ट सेमेस्टर में भी उसे दो विषय में बैक लग चुका था. इससे वह काफी आहत व मानसिक रूप से परेशान चल रही थी. पुलिस ने हॉस्टल के अन्य बच्चियों से भी जानकारी ली है. इसमें पता चला की दो बार बैक लगने से वह काफी सदमे थी. वह अपने करियर को लेकर काफी चिंतित थी. इसी वजह से उसने शनिवार की अहले सुबह हॉस्टल के छत से कूदकर आत्महत्या कर ली. मृत छात्रा के पिता सिपाही दास ने बताया है कि बेटी को सेकेंड सेमेस्टर में बैक लग जाने के कारण उसकी बेटी ने सुसाइड की है. उसकी बेटी पढ़ती थी. कभी परेशान नहीं रहती थी. अब उसकी बेटी इस दुनिया से चली गयी. उनको कुछ नहीं करना है. मोबाइल खंगाल रही पुलिस फिलहाल, पुलिस आत्महत्या की कोई और वजह तो नहीं है, इसको तलाशने के लिए छात्रा के मोबाइल की भी जांच कर रही है. उसका कॉल डिटेल्स व सीडीआर निकाल कर जांच की जाएगी. बेला थानेदार रंजना वर्मा ने बताया कि एक छात्रा ने हॉस्टल की छत से कूदकर सुसाइड कर ली है. शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है